महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन के लिए अजमेर से प्रतिनिधी मंडल आज रवाना हो रहा है।

प्रेम चंद जैन व विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में पदम चंद जैन, प्रेम कुमार जैन, शशि जैन, अनिल लोढ़ा, पूर्णिमा लोढ़ा, मनोहर गोपाल ईनाणी, उमा माहेश्वरी, नरेश जैन इत्यादि हैदराबाद में होने वाले अधिवेशन में शिरकत करेंगे। इस प्रतिनिधि मंडल को आज विदा करने के लिए महावीर इंटरनेशनल के मेहरा बिल्डिंग स्थित कार्यालय में एक एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राजकुमार गर्ग, रविन्द्र लोढ़ा, मीना शर्मा, निकिता पंचोली, गुंजन माथुर इत्यादि सम्मिलित हुये।
विजय पांड्या
सचिव