अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो की वर्धमान कॉम्लेक्स, सुंदर विलास अजमेर मे संपन्न सामूहिक बैठक मे महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र के संरक्षक कमल गंगवाल व अशोक छाजेड़ ने कहा कि मकर संक्रांति पर चाइनीज़ मांज़ा का उपयोग नही करे”
माँझे से होने वाली जन-धन की हानि एवं पक्षियों को होने वाले नुक़सान के प्रति जागरूक करने के बारे मे चर्चा की गयी ।
पद्मावती केंद्र अध्यक्षा मीना शर्मा व सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के इन दोनो केंद्रो के सयुंक्त तत्वावधान मे मकर सक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान मांजे के प्रयोग से होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिये पोस्टर का विमोचन किया गया।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली व पद्मावती केंद्र की निवर्तमान अध्यक्षा गुंजन माथुर ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर ज्यादातर लोग पतंगों मे चाइनीज़ मांझे का प्रयोग करते है इससे बेजुबान पक्षियों के मांझे मैं उलझकर घायल हो जाते है पंख ,आंख, आदि को क्षति होती है ,और कई पक्षी तो मरण को प्राप्त होंते । कई दुपहिया वाहन चालक के सामने पतंग व मांझे मैं उलझने की वजह से दुर्घटना की आकांशा रहती है इसकी जागरूकता के लिए ही ये पोस्टर छपवा कर आम जन मैं वितरित कर मांझे का प्रयोग नही करने के बारे मे बताया गया ।
अजयमैरू सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि सभी से अपील की गई कि मकर सक्रांति के अवसर पर सभी लोग गायों को हरा चारा आदि खिलाते है और डालते है वो कृपया सड़क के बीच में न डाले तथा सड़क के किनारे ही खिलाएं इससे से गायों और वहां वाहन चालको को दुर्घटना आदि से बचाव होगा । इसके साथ ही सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु व पद्मावती केंद्र समय समय पर निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण कैम्प, स्कूली बच्चो के लिए गणवेश, स्वेटर वितरण, अस्पताल मे मरीजो के लिए फल वितरण, पोधारोपण इत्यादि कार्यक्रम करवाते रहते है ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग सिद्धार्थ छाजेड़, माहुल प्रकाश छाजेड़, गौतम चंद जैन, लोकेश जैन सोजतीया, संतोष पंचोली, रविंद्र लोढ़ा, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, मीना शर्मा इत्यादि ने यह अपील करी।
गजेंद्र पंचोली
अध्यक्ष
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू