चूरू । ( बुलकेश चौधरी ) स्थानीय पुराना पोस्ट ऑफीस के पास छत्रपति शिवाजी चौक पर श्यामलाल शर्मा के सानिध्य में चूरू का एतिहासिक पीथाणा जोहडा को अधिग्रहण करने एवं दिनांक 23.07.2024 की बजट घोषणा में गढ़ परिसर में स्थित अस्पताल को सेटेलाईट में क्रमोन्नत किये जाने पर चालू कराने एवं गढ़ के दरवाजे पर बिजली का पोल तारो पर झुल रहा है, के सम्बन्ध में पोस्ट कार्ड अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम लिखना चालू किया गया । इस अवसर पर समस्या समाधान केन्द्र के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने बताया कि पीथाणा जोहड़ा व सेटेलाईट अस्पताल एवं लटकते हुए बिजली के पोल के विषय में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं आयुक्त महोदया को ज्ञापन दिये गये है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । इस अवसर पर समस्या समाधान केन्द्र के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष विनोद राठी, सचिव प्रमोद शर्मा एवं कैलाश भाटी, भवानी शंकर शर्मा, प्रशात शर्मा, मंगल गोगान, नन्दकिशोर माली, सुनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।
संस्था के सरक्षक श्याम लाल शर्मा ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी आज तक किसी भी कार्य पर कोई कार्यवाही नही की गई अतः प्रशासन से आग्रह है, कि जल्द से जल्द उक्त लिखित समस्याओं का समाधान करवाये, अन्यथा हमे मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।