नई दिल्ली, 23/12/2024: देश के शीर्ष राजनीतिक रणनीतिकारों में से एक अतुल मलिकराम को उनके उल्लेखनीय योगदान और विशेषज्ञता के लिए कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा “डॉक्टर ऑफ पॉलिटिकल साइंस – स्पेशलाइजेशन इन पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। मलिकराम को यह उपाधि उनके विशेष शोध “इवोल्यूशन ऑफ पॉलिटिकल पार्टीज: मैनिफेस्टेशन इन हिंदी हार्टलैंड आफ्टर इमरजेंसी” के आधार पर दी गई। इस शोध में उन्होंने आपातकाल (1975-77) के बाद हिंदी भाषी क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के बदलते स्वरुप, उनकी विचारधारा और चुनावी रणनीतियों के बदलावों का विश्लेषण किया है। यह सम्मान नई दिल्ली के पांच सितारा जेपी सिद्धार्थ होटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।
इस मौके पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अतुल मलिकराम ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए न केवल गर्व का विषय है, बल्कि यह मुझे राजनीतिक रणनीति के क्षेत्र में और अधिक समर्पण व नए विचारों के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी यह उपलब्धि उन सभी सहयोगियों को समर्पित है, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर इस यात्रा को संभव बनाया।”
मलिकराम को भारतीय राजनीति में एक कुशल रणनीतिकार के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने विगत लोकसभा चुनाव में एनडीए के 294 सीटें जीतने के विश्लेषण से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने, भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने और हरियाणा के हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वापसी तक जैसी कई सटीक गणनाओं के जरिये अपनी दूरदृष्टि और गहन विश्लेषणात्मक क्षमता का परिचय दिया है। वह देश के कई राजनेताओं के लिए चुनावी रणनीति बनाने का कार्य भी करते हैं।
इस समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद, यूनिवर्सिटी चांसलर्स और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज उपस्थित रहे।