
प्रियंका के पिता गुगन राम कस्वां किसान हैं और खेती – बाड़ी कर आजीविका चलाते हैं। प्रियंका गत दो वर्षों से जयपुर रह कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रियंका इस से पहले दो बार राजस्थान का नेतृत्व कर चुकी है। समाजसेवी शमशेर भालू खां ने हर्ष जताते हुए प्रियंका और उसके परिवार को बधाई दी एवं साथ ही आश्वस्त किया कि हर स्तर पर गांव की बेटी की सहायता की जायेगी।