
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने आज जयपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज एवं वाटर कैनन के प्रयोग की कड़े शब्दों में निंदा की है । रलावता ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि बेरोजगारी, नशा, न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे गंभीर मुद्दों पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचना चाहते थे। तो दमनकारी नीति के तहत उन पर लाठी और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते है। इस प्रकार से जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। युवाओं की हिम्मत और जोश के सामने दमनकारी नीतियों का कोई स्थान नहीं है।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल, भंवर कंवर, विजय लक्ष्मी पारीक, हितेश्वरी टॉक, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, राजेंद्र वर्मा, संपत कोठारी, अहमद हुसैन, शक्ति सिंह रलावता, चंद्र प्रकाश शर्मा, ऋषि गुरु, अकरम कुरैशी आदि ने भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है।