अजमेर:राजस्थान व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ ने अपनी पीड़ा शिक्षा मंत्री को अवगत कराया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत डांगी ने बताया कि सत्र 2023 से विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षक नहीं है जिससे विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है सरकार व्यावसायिक शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन टेंडर प्रक्रिया के कारण अभी तक ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है।
व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत विद्यार्थी हित में शिक्षकों की ज्वाइनिंग व व्यावसायिक शिक्षा को टेंडर अनुबंध से हटाकर राजस्थान संविदा नियम में शामिल करने का मांग पत्र सौंपा जिससे विधार्थियो की शिक्षण व्यवस्था बाधित न हों।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत डांगी संभाग अध्यक्ष दीपक वैष्णव जिला अध्यक्ष आर एन रावत, महिला अध्यक्ष नीलम कुमारी,कृष्णकांत, अभिजीत चौहान,कौशल सुईवाल, पंकज मेघवाल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।