ताज ऐक्ज़ॉटिका रिज़ॉर्ट एंड स्पा, अंडमान्स – भारत का पहला ज़ीरो-सिंगल यूज़ प्लास्टिक होटल
मुंबई, जून 2023: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के मौके पर अपने सभी होटलों में सिंगल-यूज़-प्लास्टिक को घटाने की प्रतिबद्धता पुनः दोहराई है।
इस अवसर पर आईएचसीएल में मानव संसाधन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री गौरव पोखरियाल ने कहा, ’’आईएचसीएल के ईसीजी प्लस फ्रेमवर्क पथ्य के मुताबिक हम अपने सभी होटलों से सिंगल-यूज़-प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से हटा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने प्लास्टिक स्ट्रॉ हटा दिए हैं, प्लास्टिक-रैप्ड ड्राई अमेनिटीज़ को ईकोफ्रैंडली विकल्पों से बदल दिया है, बॉटलिंग प्लांट लगाए हैं, ज़ीरो-सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शुरुआत की है। आईएचसीएल के होटल प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने की मुहिम में होटल उद्योग में सबसे आगे हैं।’’
आईएचसीएल को यह श्रेय जाता है की उसने देश के पहले ’ज़ीरो सिंगल-यूज़ प्लास्टिक होटल’ को पेश किया है जो है ताज ऐक्ज़ॉटिका रिज़ॉर्ट एंड स्पा, अंडमान्स जिसने प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने और पर्यावरण की स्थिरता हेतु बीते वर्षों में कई कदम उठाए हैं। कंपनी ने पहल करते हुए अपने होटलों से चरणबद्ध तरीके से पानी की प्लास्टिक बोतलों को हटाने का अभियान शुरु किया और उनकी जगहों पर पुनः इस्तेमाल की जा सकने वाली शीशे की बोतलों को रखा है, जिनमें ट्रीट किया हुआ पानी रहता है। अपने इस सफर की शुरुआत में आईएचसीएल के होटलों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ का इस्तेमाल बंद किया और साथ ही कमरों में उपयोग होने वाली ड्राई अमेनिटीज़ -जैसे टूथब्रश, शेविंग किट आदि- में प्लास्टिक रैपिंग की जगह ईकोफ्रैंडली विकल्प इस्तेमाल किए।
आईएचसीएल ने पथ्य के अंतर्गत वर्ष 2030 के लिए सस्टेनेबिलिटी प्रतिबद्धताओं की घोषणा की है जिसके तहत कारोबारी परिचालनों में सस्टेनेबल और जिम्मेदार तौर-तरीके इस्तेमाल किए जाएंगे।