Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

HerKey ने भारत में महिलाओं के लिए अधिक समावेशी कार्यबल तैयार करने के लिए कलारी और 360 वन असेट से 40 लाख डॉलर की फंडिंग हासिल की

राष्ट्रीय
/
April 26, 2023

बेंगलूरू, अप्रैल, 2023: भारत में महिलाओं के लिए अग्रणी करियर एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म HerKey ने कलारी, 360 वन असेट (पूर्व में आईआईएफएल असेट मैनेजमेंट) और एंजेल निवेशकों जैसे जिया मोदी, पुनीत डालमिया, प्रमित झावेरी, अदिति एवं सुचि कोठारी, केपी बलराज, रंजन पई, नीरज बजाज, आकाश भंसाली एवं अन्य से 40 लाख डॉलर की फंडिंग हासिल करने की घोषणा की है।
पूर्व में JobsForHer के तौर पर जानी जाने वाली HerKey ने स्वयं को एक ऐसे करियर एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म में तब्दील किया है जो भारत में महिलाओं को करियर के क्षेत्र में चैंपियन से जोड़कर उनके लिए अवसरों का दोहन करती और सीखने एवं समुदायों में शामिल होने की सुविधा देती है। इस प्लेटफॉर्म का प्रयास भारतीय कार्यबल में लिंग भेद की समस्या से निपटना है जहां केवल 20 प्रतिशत महिलाएं श्रम बल में हिस्सा लेती है, जबकि चीन में यह 60 प्रतिशत और अमेरिका में 55 प्रतिशत है। यह कंपनी महिलाओं को एक विराम के बाद दोबारा करियर शुरू करने में समर्थ बनाकर प्रारंभ हुई और अब यह महिलाओं को करियर शुरू करने, दोबारा करियर शुरू करने और करियर में आगे बढ़ने में समर्थ बनाकर आगे बढ़ रही है।
HerKey की संस्थापक और सीईओ नेहा बगारिया ने इस फंडिंग पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “भारत में महिलाओं के लिए और अधिक समावेशी कार्यबल का सृजन करने में हमारा सहयोग करने के लिए हम हमारे निवेशकों के बेहद आभारी हैं।” नेहा के नेतृत्व में यह कंपनी देशभर में 35 लाख से अधिक महिलाओं को सेवा दे रही है और कंपनी की योजना यह स्तर बढ़ाकर भारत में तीन करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाने की है।
कंपनियां महिला उम्मीदवारों के संपूर्ण करियर चक्र में भर्ती से लेकर उन्हें बनाए रखने और पदोन्नति तक HerKey के प्लेटफॉर्म का उपयोग करती हैं। HerKey की सेवाएं इस तरह से डिजाइन की गई हैं जिससे कंपनियों को एक विविध एवं समावेशी कार्यबल तैयार करने, शीर्ष प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें संगठन में बनाए रखने और अपने कारोबार पर एक सकारात्मक प्रभाव डालने में सहयोग मिल सके। वर्तमान में, इस प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक कंपनियां मौजूद हैं HerKey और कंपनियों को अवसरों का दोहन करने एवं महिला उम्मीदवारों के समुदायों से संपर्क करने के लिए आमंत्रित करती है।
कलारी कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक वानी कोला ने कहा, “आने वाले दशकों में भारत की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना होगा। HerKey जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म इस लक्ष्य की ओर बढ़ाने के लिए आज के समय की जरूरत है। HerKey महिलाओं को विविध ज्ञान का आदान प्रदान करने, उनका नजरिया बदलने और उन्हें समय और स्थान के बंधन से मुक्त कर बातचीत करने में समर्थ बनाने में मदद करती है। संस्थापक और सीईओ के तौर पर नेहा ने कई महिलाओं को विराम के बाद दोबारा कार्यबल में शामिल होने के लिए रास्ता तैयार करने का एक शानदार काम किया है। हम HerKey की वृद्धि यात्रा से काफी प्रभावित हैं और भारत में महिलाओं के करियर परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करने में उनके साथ आगे साझीदारी की उम्मीद करते हैं।”
कलारी कैपिटल द्वारा यह निवेश समर्थन उसके सीएक्सएक्सओ प्रोग्राम के जरिये किया गया जो समावेशी विकास और अवसरों के लिए अगली पीढ़ी की महिला संस्थापक-सीईओ तैयार करने की दिशा में महिला नेतृत्वकर्ताओं का एक जबरदस्त समुदाय बनाने के लिए प्रयासरत है।
इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए 360 वन असेट की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष निधि गुमान ने कहा, “महिलाओं को उनकी अधिकतम संभावनाओं का दोहन करने में समर्थ बनाने वाला प्लेटफॉर्म स्थापित करने के प्रयासों में नेहा और उनकी टीम के साथ गठबंधन कर हम उत्साहित हैं। HerKey ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय ऊंचाई हासिल की है और इस नए प्लेटफॉर्म को लांच किया जाना हाल के समय में उनकी प्रतिबद्धता और उपलब्धियों का प्रमाण है। नेहा का नेतृत्व, जुनून और इस व्यवसाय को लेकर उनकी प्रतिबद्धता और उसका उद्देश्य हमारे लिए इस अवसर को विस्तार देने के लिहाज से एक मजबूत प्रेरक रहा है। औसतन 80 प्रतिशत महिलाएं करियर में विराम लगने के बाद वापस कार्यबल में शामिल होना चाहती हैं और हमें महिलाओं को सशक्त करने और एक अधिक समावेशी एवं समानता वाले समाज को प्रोत्साहित करने के इस प्रयास में भागीदारी करने की बेहतर खुशी है।”
नेहा बगारिया का मानना है, हमें एक ऐसा आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है जिसमें पुरूषों सहित हर कोई चैंपियन महिलाओं के करियर में सहयोग करे। साथ काम करके हम एक अधिक समावेशी एवं समानता वाला कार्यबल तैयार कर सकते हैं जिससे सभी लाभान्वित होंगे।

पिछला नोरिल्स्क में आयोजित आर्कटिक टूरिज्म वीक के दौरान उत्तरी अक्षांशों में हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री के टिकाऊ विकास पर दिया गया ध्यान अगला कैसी है हमारी व्यावसायिक सुरक्षा और क्या है स्वास्थ्य खतरे?

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress