नई दिल्ली : राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और रीन्यूएबल एनर्जी समाधानों के अग्रणी प्रदाता, फेनिस एनर्जी ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपस्किलिंग और माइक्रो-ऑन्तरप्रेन्योरशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक साझेदारी की शुरुआत की है। यह साझेदारी हमारे देश में एनर्जी के स्वच्छ स्रोतों के ट्रान्जिशन में सहायता और गति देगी। रीन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में आवश्यक विभिन्न कौशल सेटों में 1 लाख से अधिक लर्नर्स को ट्रेनिंग दी जानी सुनिश्चित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह प्रोग्राम विशेष रूप से भारत के लिए दो प्रमुख विकास उद्देश्यों के उद्देश्य से है – देश भर में जॉब्स/माइक्रो-ऑन्तरप्रेन्योर्स को विकसित करने के लिए मजबूत अवसर पैदा करना और जलवायु संकट से निपटना। इस साझेदारी के माध्यम से दोनों संस्थाएं अपस्किलिंग के लिए उम्मीदवारों की पहचान करेंगी और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और प्रैक्टिकल कोर्सवर्क के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करेंगी और सभी ग्रेजुएट लर्नर्स का प्लेसमेंट सुनिश्चित करेंगी। प्रोग्राम को सेल्स एंड मार्केटिंग मॉड्यूल, इन्स्टॉलेशन और कमीशनिंग, ऑपरेशन्स और मेन्टीनेन्स और सॉफ्टवेयर डिजाइन में लर्नर्स को प्रशिक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
रीन्यूएबल एनर्जी में प्रगति के साथ, साझेदारी को सोलर के साथ शुरू करने और पायलट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और एक समयावधि के लिए स्टोरेज और हाइड्रोजन के साथ-साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार किया गया है। उम्मीदवारों को मोबिलाइज़ करने, हाई क्वालिटी ट्रेनिंग देने और ‘ग्रीन वर्कफोर्स’ में समावेशन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न ट्रेनिंग पार्टनर्स और स्किल एजेंसियों के साथ काम चल रहा है।
एनएसडीसी के सीईओ वेद मणि तिवारी ने कहा, “रीन्यूएबल एनर्जी दुनिया का भविष्य है, और 1 लाख उद्यमियों और जॉब्स को बनाने के विज़न के साथ, हम फेनिस के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। यह साझेदारी बढ़ते ग्लोबल रीन्यूएबल एनर्जी इन्डस्ट्री की मांगों को पूरा करने के लिए भारत के वर्कफोर्स के कौशल को बढ़ाने और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा विज़न हमारे देश के युवाओं को ग्रीन एनर्जी के लिए दुनिया के ट्रान्जिशन का नेतृत्व करना है।”
साझेदारी के बारे में बात करते हुए, फेनिस एनर्जी के सीईओ, पशुपति गोपालन ने कहा, “रीन्यूएबल इन्डस्ट्री में उद्यमशीलता के अवसरों पर प्रशिक्षित करने और उन्हें बनाने के लिए एनएसडीसी के साथ मिलकर काम करने पर फेनिस एनर्जी को गर्व है। हमारा देश एक एनर्जी ट्रान्जिशन के शिखर पर है, और ‘2030 तक 500GW’ की नॉन फॉसिल फ्यूल एनर्जी कैपेसिटी प्राप्त करने के लिए हमारे देश द्वारा किए गए कमिटमेन्ट के लिए बड़ी संख्या में ट्रेन किए गए वर्कर्स की आवश्यकता है। फेनिस पाठ्यक्रम को डिजाइन और डिलीवर करने के लिए विश्व स्तरीय रीन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को डिलीवर करने में अपने 20+ वर्षों के अनुभव का लाभ उठाएगा।
—