Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

टाटा ट्रस्ट्स ने शुरू किया अपना नया अभियान “कैसे का कैंसर”

राष्ट्रीय
/
February 4, 2023

नई दिल्ली , फरवरी 2023 : टाटा ट्रस्ट ने विश्व कैंसर दिवस पर ‘क्‍लोज़ द केयर गैप’ मूवमेंट का समर्थन करते हुए, अपना नवीनतम अभियान “कैसे का कैंसर” शुरू किया है। यह अभियान कैंसर की पहचान के बाद रोगियों और उनकी देखभाल करने वाले लोगों, खासतौर से जो छोटे कस्‍बों एवं गांवों में रहते हैं, की अनिश्चितता की भावना पर जोर देता है। यह अभियान चार प्रमुख स्तंभों, जागरूकता, बेहतर इलाज तक पहुंच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और किफायती इलाज को लेकर जागरुकता बढ़ाता है, जोकि भारत में कैंसर रोगियों के बढ़ते बोझ की समस्या दूर कर सकते हैं।
पहली फिल्म दर्शकों को कैंसर रोगियों की जिंदगी के भावनात्मक सफर पर लेकर जाती है । यह फिल्म ये दिखती है कि कैसे जांच के बाद इलाज के लिए पैसे के प्रबंध और परिवार के भविष्य की चिंता उन्हें कैंसर से भी ज़्यादा परेशान कर देती है । इस फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि टाटा ट्रस्ट्स के कैंसर केयर प्रोग्राम के चार स्तंभ इस स्थिति में उन्हें कैसे राहत दे सकते है। इस अभियान की अगली फिल्म में इस अनिश्चितता से उपजे तनाव को दिखाया गया है । इसके साथ ही फिल्म में टाटा ट्रस्ट्स द्वारा समर्थित अस्पतालों द्वारा पूरे परिवार को दी जाने वाली उम्‍मीद की किरण को भी दर्शाया गया है ।
तीसरी फिल्म मरीजों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को नजरअंदाज न करने की जरूरत के बारे में बताती है, जिनमें निगलने में कठिनाई, गांठ, मुंह के छाले और योनि से होने वाला असामान्य स्राव, आदि हैं ।
यह फिल्म कैंसर के रोगियों को जांच और परीक्षण के बारे में भी बताती है, जो भारत के लिए अनिवार्य है, क्युकी यहाँ पहले से ही उच्च रोग का बोझ देरी से पता चलने के कारण बढ़ गया है।
टाटा ट्रस्ट्स में कैंसर केयर प्रोग्राम के चीफ एक्जिक्यूटव डॉ. संजीव चोपड़ा ने कहा, “टाटा ट्रस्ट्स हमेशा से कैंसर रोगियों की बेहतर देखभाल के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध रहा है और 2017 में अपने संपूर्ण कैंसर केयर प्रोग्राम की शुरुआत के साथ हमने अपने सहयोग को और मजबूती दी है। हम देशभर में कैंसर की बेहतर केयर का एक वितरित मॉडल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य कैंसर रोगियों की जांच तक पहुंच को आसान बनाना, उन्‍हें एकसमान गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं किफायती इलाज एवं पैलिएटिव केयर प्रदान करना है। कैंसर के रोगियों और उनके परिवारों के सफर को दर्शा कर “कैसे का कैंसर” कैंपेन उपलब्ध संसाधनों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में हमारी मदद कर रहा है। इसके साथ ही यह अभियान कैंसर की नियमित जांच के महत्व को दर्शाता है। यह सभी कारक हमारे प्रमुख कार्यक्षेत्र है। हम देश भर में कैंसर मरीजों को संपूर्ण देखभाल प्रदान करने के विजन के प्रति समर्पित हैं। हम अपने प्रोग्राम को इस प्रकार आकर देंगे जिससे इस मुश्किल समय में कैंसर के रोगियों और उनके परिवार की तकलीफ कम करने में मदद मिल सके।”
आज, भारत में कैंसर के ज्ञात रोगियों की संख्या 15 लाख है, जबकि मरीजों की वास्तविक संख्या इससे डेढ़ से तीन गुना ज्यादा है। जहां दुनिया भर में 30 फीसदी कैंसर के मरीजों को देर से कैंसर की जांच कराने के कारण अपनी जिंदगी गंवानी पड़ती है और कैंसर की जल्दी जांच कराने के प्रति जागरूक होने के कारण 70 फीसदी मरीजों की जान बच जाती है, भारत में 30:70 का अनुपात उलट गया है। यहां 70 फीसदी मरीजों की जागरूकता में कमी के चलते देर से कैंसर की जांच कराने और जांच सुविधाओं तक कठिन पहुंच के कारण मौत हो जाती है। टाटा ट्रस्ट्स 1941 से भारत पर कैंसर रोगियों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिएकाम कर रहा है। संस्था का नया अभियान “कैसे का कैंसर” भारत में कैंसर के रोगियों के देखभाल की प्रणाली को बदलने तथा मरीजों और उनके परिजनों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।
“कैसे” फिल्म सीरीज कि अगली दो फिल्में आने वाले दो हफ़्तों में रिलीज़ कि जाएँगी। इस के साथ ही साथ, टाटा ट्रस्ट्स द्वारा कई शहरों में कैंसर के मरीजों की जांच का अभियान भी चलाया जाएगा। इसका मकसद कैंसर की देर से जांच कराने के चलन को बदल कर देश को कैंसर रोगियों की बेहतर देखभाल प्रदान करने का मार्गप्रशस्त करना है। बीमारी के प्रति जागरूकता और जल्दी जांच कराने की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार स्‍थायी प्रयास कर अगले कुछ सालों में भारत में कैंसर रोगियों के मौजूदा 30:70 के अनुपात को 70:30 पर लाना है।
ट्रस्ट्स की टीम इन जगहों पर जांच अभियान चला रही है :
1. रांची, झारखंड
2. तिरुपति, आंध्रप्रदेश
3. चंद्रपुर महाराष्ट्र
4. बारपेटा, दर्रांग, डिब्रूगढ़, जोरहाट, कोकराझार, लखीमपुर, तेजपुर-असम
5. कटक, ओडिशा

पिछला रत्नाकर कुमार की फ़िल्म में दिखेंगे अक्षरा और विक्रांत,जताया रवि किशन का आभार अगला टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू किया ‘नेशनल एक्सचेंज कार्निवल’

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress