मुंबई, दिसंबर, 2022: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज यह घोषणा की है कि कंपनी ने ऑल-न्यू रेंज रोवर स्पोर्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। नई रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0 लीटर के डीजल इंजन में उपलब्ध हैं जो 258 किलोवॉट की पावर और 700 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसका 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 294 किलोवॉट की पावर और 550 एअनएम का टॉर्क देता करता है। नई रेंज रोवर स्पोर्ट डायनैमिक एसई, डायनैमिक एचएसई और आटोबायोग्राफी स्पेसिफिकेशन में उपलब्ध है। पहला संस्करण प्रॉडक्शन के पहले वर्ष में उपलब्ध है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, “नई रेंज रोवर स्पोर्ट का निर्माण 17 साल की बेमिसाल स्पोर्टिंग लग्जरी पर किया गया है। इसमें हमारे समझदारी क्लाइंट्स के लिए परिष्करण एवं रिफाइनमेंट के नए स्तरों की पेशकश की गई है। तीसरी-पीढ़ी का मॉडल सबसे वांछनीय,उन्नत और डायनैमिक रूप से समर्थ है।”
जबर्दस्त, आत्मविश्वास से लबरेज और ताकतवर नई रेंज रोवर स्पोर्ट अपने शॉर्ट ओवरहैंग्स, बड़े पहियों और बिना किसी गलती के नाटकीय प्रोफाइल से अपनी दमदार मौजूदगी सड़क पर दर्ज कराती है। रेंज रोवर स्पोर्ट का निर्माण आधुनिक एमएलए-फ्लेक्स प्लेटफॉर्म पर हुआ है। जिससे यह कार नेक्सट लेवल की क्षमता, परफॉर्मेंस, हैंडलिंग के साथ बेहतर प्रभावशीलता भी लाने में सक्षम हुई हैं।
डायनैमिक एयर एस्पेंशन में अभूतपूर्व ढंग से सुधार किया गया है। प्री-एंपटिव एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव डिफरेंशियल, टॉर्क वेक्टरिंग बाई ब्रेकिंग और एडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स एक साथ मिलकर कार की ऑलराउंड परफॉर्मेंस और क्षमता को निखारते हैं।
नई रेंज रोवर स्पोर्ट का इंटीरियर काफी आधुनिक, खबसूरत और बेमिसाल फीचर्स से लैस है। यह हल्की होने के साथ मजबूत और स्पेस के लिहाज से काफी उम्दा कार है। कार में अतिरिक्त स्पेस तो है ही, इसके साथ ही एकीकृत और सहज टेक्नोलॉजी भी है। इसके साथ ही इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी से कार में बैठी सवारियां अव्वल दर्जे का आराम और स्टाइल और बेहतरीन लाइफस्टाइल का आनंद उठा सकती हैं। इसकी हाई परफॉर्मेंस विजिबिलिटी की गारंटी नई डिजिटल एचीडी लाइट्स देती हैं, जिसमें यूजर के अनुकूल फ्रंट लाइटिंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसमें नई कम स्पीड की लाइट्स की सुविधा दी गई है, जिससे काफी आराम मिलता है।
पुरस्कार विजेता पिवी प्रो इंफोटेनमेंट में हाई रिजोल्यूशन हैं, जिसमें 33.27 सेमी (13.10 सेमी) की हेप्टिक टचस्क्रीन आधुनिक डैश बोर्ड के सेंटर में स्थित हैं। यह नेविगेशन से लेकर मीडिया सेटिंग्स और व्हीकल सेटिंग्स तक सब कुछ कंट्रोल करता है। ये यूजर की आदत को समझ लेता है और काफी बेहतरीन तरीके से ऑनबोर्ड अनुभव को व्यक्तिगत बनाता है। इससे वह वास्तविक रूप में सहज पर्सनल असिसटेंट बन जाता है। अगली जेनरेशन का केबिन एयर प्यूरिफिकेशन प्रो भी ड्राइविंग का परफेक्ट माहौल बनाता है और कार में बैठे हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।