न्यूमी ने जयपुर में खोला नया स्टोर, शहर की जीवंत फैशन संस्कृति एवं युवा ऊर्जा का जश्न
जयपुर, 16 जनवरी, 2026: जैन-ज़ी महिलाओं के लिए भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते ओमनीचैनल फैशन-टेक ब्राण्ड्स में से एक न्यूमी ने आजजयपुर में अपने पहले स्टोर के लॉन्च के साथ राजस्थान में प्रवेश की घोषणा की है। यह विस्तार ब्राण्ड के लिए और भी खास है क्योंकि न्यूमी केसह-संस्थापक एवं सीईओ, सुमित जसोरिया, जयपुर से ताल्लुक़ रखते हैं। ऐसे में यह लॉन्च टीम के लिए घरवापसी की तरह है।
डिज़ाइन की समृद्ध विरासत एवं स्टाइल के प्रति लगाव के चलते जयपुर शहर देश में फैशन के प्रति सबसे सजग शहरों में से एक के रूप में उभरा है, ऐसेमें इस शहर में विस्तार न्यूमी के युवा-उन्मुख, अभिव्यक्तिशील एवं ट्रैन्ड्ज़-आधारित दृष्टिकोण को देखते हुए बेहद स्वाभाविक है। गुलाबी नगरी में 3000 वर्गफीट में फैला न्यूमी का पहला स्टोर प्रीमियम हाई-स्ट्रीट स्टोर है, जो वैशाली सर्कल, ब्लॉक सी में स्थित है। इस स्टोर के साथ ब्राण्ड पहलादो-मंज़िला रीटेल फोर्मेट भी लेकर आया है, जिसे खरीददारी के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्टोर का लुक जयपुर कीशाही एवं राजसी विरासत से प्रेरित है- जहां रानियों जैसे चित्रों से लेकर बेहतरीन डिज़ाइन- न्यूमी के आध्ुनिक, टै्रंडी एवं जैन-ज़ी लुक के साथ बखूबीसंयोजित हो जाते हैं। एक आकर्षक इंस्टाग्राम कॉर्नर खरीददारों को न्यूमी के आउटफिट्स स्टाइल करने और इन पलों को यादगार बना लेने के लिएआमंत्रित करता है, यह खास कॉर्नर दर्शाता है कि आज की जैन ज़ी महिलाएं फैशन को किस तरह अपनाती हैं।
लॉन्च के अवसर पर सुमित जसोरिया, सीईओ एवं सह-संस्थापक, न्यूमी ने कहा, ‘‘जयपुर में लॉन्च मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मेरा जन्म इसीशहर में हुआ, एक उद्यमी के रूप में मेरी यात्रा जयपुर से ही हुई थी। ऐसे में न्यूमी को गुलाबी नगरी में लाना मेरे लिए सर्कल पूरा करने जैसा है।”
जयपुर को हमेशा से स्टाइल, रंगों एवं कारीगरी के प्रति लगाव के लिए जाना जाता है, ये विशेषताएं व्यक्तित्व एवं आत्म-अभिव्यक्ति को सशक्त बनानेके ब्राण्ड के मूल्यों से मेल खाती हैं। इस स्टोर के साथ हम शहर की युवा ऊर्जा और रचनात्मकता का जश्न मना रहे हैं, ऐसा स्थान जहां हर खरीददार‘न्यूमी के अपने वर्ज़न के साथ खोज सकता है, प्रयोग कर सकता है और अपनी अभिव्यक्ति कर सकता है। यह लॉन्च एक रीटेल उपलब्धि से कहीं बढ़करहै, यह जयपुर की भावना को सम्मान है जो हमें हर दिन प्रेरित करती है।
आने वाले महीनों में ब्राण्ड ने जोधपुर एवं उदयपुर जैसे शहरों में प्रवेश के साथ राजस्थान के मार्केट में विस्तार की योजनाएं बनाई हैं।
2022 में अपनी शुरूआत के बाद से न्यूमी अपने टेक्नोलॉजी-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ देश भर में 17 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएंप्रदान कर चुका है, ब्राण्ड हर सप्ताह 1000 से अधिक नए डिज़ाइन लेकर आता है। अपने इन्वेंटरी-लाईट मॉडल और फुर्तीली आपूर्ति श्रृंखला के साथब्राण्ड रियल-टाईम फैशन ट्रैन्ड्ज़ को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट्स लेकर आता है, और सुनिश्चित करता है कि ज़ैन ज़ी के खरीददारों को हमेशा कुछनया और बेहतरीन मिले।
वर्तमान में 11 शहरों में 21 स्टोर्स के साथ, न्यूमी अपनी ऑफलाईन मौजूदगी को तेज़ी से विस्तारित कर रहा है, ब्राण्ड ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कईनई लोकेशनों पर अपने स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। जयपुर में लॉन्च इसके ओमनी-चैनल रीटेल फुटप्रिन्ट को सशक्त बनाने तथा मुख्य फैशन-फॉरवर्डमार्केट्स में जैन-ज़ी के उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।