Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

क्रॉनिक मायलॉइड ल्यूकेमिया (CML): जानें इलाज शुरू करने से पहले 5 महत्‍वपूर्ण सवालों के जवाब

राजस्थान
/
September 23, 2025

जयपुर सितम्बर 2025: जब आपको कहा जाए, “आपको क्रॉनिक मायलॉइड ल्यूकेमिया (सीएमएल) है,” तो यह सुनना डरावना हो सकता है। अच्छी खबर यह है कि आज यह बीमारी पहले की तुलना में काफ़ी नियंत्रित है, क्योंकि इसके लिए असरदार मौखिक दवाइयाँ उपलब्ध हैं। लेकिन हर मरीज का इलाज अलग होता है। सही समय पर सही सवाल पूछना आपके विकल्पों को स्पष्ट करता है और उम्मीदों को समझने में मदद करता है।

भारत में अधिकतर लोगों को 30–40 साल की उम्र में सीएमएल का पता चलता है, जब वे करियर और परिवार बना रहे होते हैं। इस उम्र में सिर्फ़ जीवन बचाना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ और सक्रिय रहना भी उतना ही ज़रूरी है। इसलिए अपने डॉक्टर से खुलकर बातचीत करना आवश्यक है।

डॉ. विष्णु शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, क्लिनिकल हीमेटोलॉजी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर कहते हैं—“सीएमएल का इलाज सिर्फ़ बीमारी को नियंत्रित करने के बारे में नहीं है; यह सुरक्षा, प्रभावशीलता और जीवन की गुणवत्ता में संतुलन बनाने के बारे में है। मरीजों को सवाल पूछने और हर फ़ैसले में शामिल होने का हक़ है—यही अच्छे परिणामों की कुंजी है।”

इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर पूछें ये 5 सवाल

  1. मेरे इलाज का सबसे बड़ा लक्ष्य क्या है—एमएमआर,डीएमआर या टीएफ़आर?
    सीएमएल (क्रॉनिक मायलॉइड ल्यूकेमिया) के इलाज में अलग-अलग पड़ाव होते हैं। इनमें मुख्य आणविक प्रतिक्रिया (एमएमआर) और गहरी आणविक प्रतिक्रिया (डीएमआर) अहम माने जाते हैं। अगर इलाज के दौरान जल्दी डीएमआर हासिल हो जाए, तो आगे चलकर उपचार-मुक्त स्थिराव (टीएफ़आर) संभव हो सकता है। इसका मतलब है कि कुछ मरीज दवा बंद करने के बाद भी डॉक्टर की निगरानी में रोग पर काबू बनाए रख सकते हैं। इसलिए अपने डॉक्टर से साफ़ पूछें कि आपके इलाज का लक्ष्य क्या है।
  2. इस इलाज से मेरी रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर क्या असर पड़ेगा?
    सीएमएल की दवाएँ बीमारी को नियंत्रित करने में असरदार हैं,लेकिन इनके कुछ असर भी हो सकते हैं—जैसे थकान, जोड़ों का दर्द या पेट से जुड़ी दिक़्क़तें। ये छोटी लगने वाली समस्याएँ धीरे-धीरे काम और परिवार की ज़िम्मेदारियों पर भी असर डाल सकती हैं। डॉक्टर से यह ज़रूर पूछें कि आपको किन लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है और उनसे निपटने के क्या तरीके हैं।
  3. क्या ऐसे इलाज के विकल्प हैं जिनके लंबे समय तक दुष्प्रभाव कम हों?
    हर दवा का असर अलग होता है। कुछ दवाएँ बीमारी को अच्छे से काबू करती हैं लेकिन रोज़मर्रा की तकलीफ़ें बढ़ा सकती हैं। वहीं,नए इलाज ऐसे भी उपलब्ध हैं जिनके लंबे समय के साइड इफेक्ट कम हो सकते हैं और परिणाम भी अच्छे मिलते हैं। इस बारे में डॉक्टर से खुलकर बात करें ताकि आपके शरीर और जीवनशैली के हिसाब से सही दवा चुनी जा सके।
  4. मुझे कितनी बार जाँच करवानी होगी और इन रिपोर्टों का क्या मतलब होगा?
    सीएमएल के इलाज में समय-समय पर खून की जाँच और विशेष प्रकार कीआणविक जाँच बहुत ज़रूरी है। लेकिन इन रिपोर्टों में आने वाले आँकड़े आम मरीजों को उलझा सकते हैं। अपने डॉक्टर से पूछें कि जाँच कितनी बार होगी, रिपोर्ट में आने वाले नंबरों का क्या अर्थ है, और इलाज में बदलाव की ज़रूरत पड़े तो वह कब और क्यों होगी। इससे आप अपनी बीमारी को बेहतर समझ पाएँगे।
  5. मेरे लिए टीएफ़आर यानी उपचार-मुक्त स्थिराव का क्या महत्व है?
    टीएफ़आर का मतलब है—एक समय ऐसा आ सकता है जब डॉक्टर की निगरानी में दवा बंद कर देने के बावजूद रोग नियंत्रित रहे। यह हर मरीज के लिए संभव नहीं होता,लेकिन जो इसके योग्य होते हैं उनके लिए यह जीवन को बहुत आसान बना सकता है। डॉक्टर से यह जानना ज़रूरी है कि क्या आप इस संभावना की तरफ़ बढ़ सकते हैं और इसके लिए क्या करना होगा।

सीएमएल का निदान डराने वाला हो सकता है, लेकिन जानकारी आपका सबसे बड़ा साथी है। इन पाँच सवालों को अपनी सूची में शामिल करके आप इलाज में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं और अपनी देखभाल को सही दिशा में ले जा सकते हैं। अपने डॉक्टर, परिवार और सहायक नेटवर्क को बातचीत में शामिल करें और याद रखें—आज के आधुनिक उपचार के साथ सीएमएल के साथ भी पूर्ण और स्वस्थ जीवन जीना न केवल संभव है बल्कि हासिल किया जा सकता है।

पिछला उदयपुर -चंडीगढ़ नई रेलसेवा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी अगला सैमसंग ने लेकर आया ‘बिग बीस्पोक एआई फेस्टिवल’, बीस्पोक एआई उपकरणों पर मिलेंगी शानदार डील्स, कैशबैक और रिवार्ड

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress