मुंबई, नवंबर 2022: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी ने आज ‘केयरकेशंस’ को प्रस्तुत किया। केयरकेशंस पर्यटन कार्यक्रमों की एक खास श्रृंखला है जिससे मेहमानों को यह सुअवसर मिलेगा की वे अपनी यात्रा के दौरान स्थानीय समुदायों की स्वैच्छिक सहायता कर सकें। आईएचसीएल का एक फ्रेमवर्क है ‘पथ्य’ जिसके तहत सस्टेनेबिलिटी और सामाजिक प्रभाव के उपाय किए जाते हैं; इसी ‘पथ्य’ के तहत अब एक अनूठा यात्रा-केन्द्रित कार्यक्रम मेहमानों को प्रेरणादायी ढंग से छुट्टियां मनाने का मौका दे रहा है, यह कार्यक्रम विशेषरूप से इसलिए तैयार किया गया है की वह बेहतर भविष्य के लिए सकारात्मक बदलाव ला सके।
इस पहल पर आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत छटवाल ने कहा, ’’आईएचसीएल पर्यावरण और समाज के वंचित वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। केयरकेशंस के लांच पर हम बहुत खुश हैं और अपने अतिथियों को हम यह मौका दे रहे हैं की हमारे होटलों में ठहरने के दौरान वे जरूरतमंद तबकों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव में योगदान दे सकें। इस पहल का लक्ष्य हर छुट्टी को कुछ और भरपूर बनाना है, इसलिए अतिथियों को विकल्प दिया जा रहा है कि वे समग्र, इंट्रैक्टिव और समृद्ध यात्रा करते हुए समाज की बेहतरी में अपना योगदान दे सकें।’’
उदयपुर, राजस्थान में मोलेला टैराकौटा कला के बारे में सीखने से लेकर मध्य प्रदेश में पारधिस के साथ चलने तक, मॉलदीव के समुद्र में कोरल के पुनर्वास से लेकर केरल के मालाबार में कॉयर क्राफ्ट में नई जान फूंकने तक – पर्यटन कार्यक्रम व गतिविधियां अतिथियों एवं लाभार्थियों के मध्य सीधे मुलाकात को मुमकिन करते हैं जिससे दोनों पक्ष जानकारी व कहानियों के भंडार से परिचित होते हैं। सोचविचार पूर्वक तैयार किए गए दो रातों व तीन दिनों के स्टे ऑफर्स उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों वाली यात्राओं से युक्त होंगे।
केयरकेशन के तहत की गई यात्राएं लाभार्थियों पर प्रत्यक्ष असर करेंगी और मुसाफिर अपने साथ ऐसी यादें लेकर लौटेंगे जिनमें उन्होंने किसी के जीवन को सकारात्मक प्रभाव के साथ स्पर्श किया होगा। केयरकेशंस की पेशकश चुनिंदा ताज, सेलेक्शंस, विवांता और आमाँ स्टेस एंड ट्रेल्स डेस्टिनेशंस पर उपलब्ध हैं।