नई दिल्ली, सितंबर 2025: भारत के अग्रणी सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्प्स अप और दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल एवं स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत थंडरव्हील्स 2.0 लॉन्च किया गया है। पिछले वर्ष मिली शानदार सफलता के बाद यह जोड़ी युवाओं को अब ऑल-न्यू हीरो एक्सट्रीम 250R का मालिक बनने का मौका दे रही है—यह प्रीमियम 250cc स्ट्रीटफाइटर असाधारण परफॉर्मेंस और रोमांचक राइडिंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन की गई है।
यह पहल थम्प्स अप के दमदार स्वाद और तूफानी अंदाज़ को हीरो मोटोकॉर्प की बेहतरीन इंजीनियरिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ती है, जो शक्ति और रोमांच से भरपूर अनुभव पेश करती है। एक्सट्रीम 250R व्यक्तिगत स्टाइल और थ्रिल का प्रतीक है, जो थम्प्स अप की “तूफानी स्पिरिट” से पूरी तरह मेल खाता है।
‘दम है तो स्कैन कर’ कैंपेन के तहत उपभोक्ताओं को स्पेशल एडिशन थम्प्स अप पैक्स पर क्यूआर कोड स्कैन कर एक्सट्रीम 250R जीतने का मौका मिलेगा। ये पैक्स अगस्त 2025 से पूरे भारत में उपलब्ध हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के मार्केटिंग हेड-भारत बीयू, आशीष मिधा ने कहा, “पिछले साल थंडरव्हील्स को मिली प्रतिक्रिया ने साबित किया कि यह पहल नई पीढ़ी के राइडर्स से गहरे स्तर पर जुड़ती है। आज के युवा ऐसी मशीन चाहते हैं जो उनकी पहचान, आत्मविश्वास और पैशन को दर्शाए। एक्सट्रीम 250R इसी सोच का परिणाम है—जो एजिलिटी, पावर और स्टाइल का बेहतरीन संगम है। थम्प्स अप के साथ साझेदारी इस भावना को और सशक्त करती है तथा युवाओं में साहस और ऊर्जा का संचार करती है।”
कोका-कोला इंडिया और साउथ-वेस्ट एशिया में स्पार्कलिंग फ्लेवर्स की कैटेगरी हेड, सुमेली चटर्जी ने कहा, “थम्प्स अप का हर अनुभव सीमाएं पार करने और रोमांच बढ़ाने के लिए बनाया जाता है। थंडरव्हील्स 2.0, हीरो की एक्सट्रीम 250R के साथ मिलकर उन राइडर्स और थ्रिल-सीकर्स के लिए है जो अपनी सीमाओं को चुनौती देना चाहते हैं। यह साझेदारी युवाओं से वहीं जुड़ती है जहाँ वे सबसे ज़्यादा जुड़े रहना चाहते हैं। ‘टेस्ट द थंडर’, पैक स्कैन करो और रोमांचक, असली और ऊर्जा से भरपूर अनुभव पाओ।”
यह साझेदारी देशभर में एक 360° कैंपेन के माध्यम से बढ़ाई जाएगी, जिसमें टीवी, डिजिटल फिल्में, सोशल मीडिया, इन्फ्लुएंसर एक्टिवेशन और आर्टिस्ट कोलैबोरेशंस शामिल होंगे। थम्प्स अप और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर युवाओं को साहस, रोमांच और आत्म-अभिव्यक्ति की आज़ादी का संदेश देते हैं—“चलो राइड करो, दहाड़ो और थंडर अपने नाम करो।”