मुंबई, सितम्बर 2025: देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपने आइकॉनिक ऐस रेंज में नया और सबसे किफायती डीज़ल वेरिएंट ऐस गोल्ड+ लॉन्च किया। इसकी कीमत मात्र 5.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)* रखी गई है। नया मॉडल शानदार परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ अपने सेगमेंट में सबसे कम टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप सुनिश्चित करता है, जो छोटे व्यवसायियों और उभरते उद्यमियों के लिए किफायती और लाभकारी विकल्प है।
ऐस गोल्ड+ में लगी एडवांस्ड Lean NOx Trap (LNT) तकनीक की वजह से अब डीज़ल एग्ज़ॉस्ट फ्लुइड की ज़रूरत नहीं पड़ती। इससे रखरखाव और परिचालन खर्च कम हो जाता है। यह तकनीक न केवल नवीनतम उत्सर्जन मानकों का पालन करती है, बल्कि अतिरिक्त खर्च घटाकर हर यात्रा को और अधिक फायदेमंद बनाती है।
इस नए मॉडल के लॉन्च पर श्री पिनाकी हलदार, वाइस प्रेसिडेंट एवं बिज़नेस हेड – SCVPU, टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, ने कहा, “पिछले दो दशकों से टाटा ऐस ने देशभर में अंतिम स्थान पर सामान पहुँचाने की सुविधा को नई दिशा दी है और लाखों छोटे कारोबारियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। हर नए अपडेट के साथ इसमें आधुनिक तकनीक, बेहतर फीचर्स और नए प्रयोग शामिल होते गए हैं। ऐस गोल्ड+ भी इसी विरासत को आगे ले जाता है—यह कारोबार को सरल बनाता है, लाभ बढ़ाता है और भारत की उद्यमशीलता की भावना को सशक्त करता है।”
ऐस गोल्ड+ का टर्बोचार्ज्ड डीकॉर इंजन 22PS की पावर और 55Nm टॉर्क देता है। 900 किलो तक की पेलोड क्षमता और अलग-अलग लोड डेक विकल्पों के साथ यह मिनी ट्रक विभिन्न कारोबारी जरूरतों के लिए भरोसेमंद और किफायती साबित होता है।
टाटा मोटर्स का छोटा वाणिज्यिक वाहन और पिकअप पोर्टफोलियो—जिसमें ऐस प्रो, ऐस इंट्रा और योद्धा शामिल हैं—750 किलो से लेकर 2 टन तक की पेलोड क्षमता के विकल्पों में उपलब्ध है। यह रेंज डीज़ल, पेट्रोल, सीएनजी, बाय-फ्यूल और इलेक्ट्रिक जैसे कई पावरट्रेन विकल्पों में आती है। इसके साथ कंपनी देती है संपूर्ण सेवा 2.0—एक व्यापक सेवा कार्यक्रम, जिसमें एएमसी पैकेज, जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स और 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
देशभर में फैले 2,500 से अधिक सर्विस और स्पेयर आउटलेट्स और प्रशिक्षित स्टार गुरु टेक्नीशियन्स की टीम के साथ ऐस गोल्ड+ छोटे कारोबारियों और उद्यमियों के लिए विकास का आदर्श साथी साबित होगा।