Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 पहली बार स्टार्टअप वर्ल्ड कप आयोजित कर वैश्विक स्टार्टअप्स महत्वाकांक्षाओं को गति देगा

राष्ट्रीय
/
September 15, 2025

नई दिल्ली, सितंबर 2025- एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 पहली बार स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया के इंडिया संस्करण की मेजबानी करने को तैयार है। नई दिल्ली के यशोभूमि कनवेंशन सेंटर में 8-11 अक्टूबर तक होने वाली यह वैश्विक प्रतिस्पर्धा, स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों को सशक्त करने के लिए समर्पित आईएमएसी के अग्रणी स्टार्टअप प्रोग्राम एस्पायर का एक सेंटरपीस होगा।

आईएमसी एस्पायर को 300 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं जिनमें से 15 स्टार्टअप्स का चयन एक क्यूरेटेड जूरी द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 10 अक्टूबर, 2025 होगी जिसमें चयनित 15 स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे। इस वर्ल्ड कप के इंडिया संस्करण के विजेता का चयन सैन फ्रांसिस्को में होने वाले वर्ल्ड कप ग्रैंड फिनाले के लिए किया जाएगा जहां विश्वविजेता को 10 लाख डॉलर का निवेश पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

स्टार्टअप वर्ल्ड कप एक वैश्विक प्रतियोगिता है जो स्टार्टअप्स को वैश्विक निवेशकों, इनक्यूबेटर्स, मेंटर्स और इकोसिस्टम के साझीदारों के करीब लाती है जिससे संस्थापकों के लिए अपने परिवर्तनकारी विचारों को प्रदर्शित करने, अंतरराष्ट्रीय जूरी के समक्ष प्रत्यक्ष प्रस्तुति देने और उद्योगपतियों के साथ संपर्क स्थापित करने का एक बेजोड़ अवसर मिलता है। एस्पायर प्रोग्राम के एक प्रमुख फीचर के तौर पर यह स्टार्टअप वर्ल्ड कप, भारत को डीप टेक और डिजिटल इन्नोवेशन में वैश्विक नेता बनाने के आईएमसी के लक्ष्य में सहयोग करता है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के सीईओ रामकृष्ण पी. ने कहा, “आईएमसी एस्पायर के साथ हम स्टार्टअप्स को ना केवल एक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर बढ़ने का एक रास्ता भी दे रहे हैं। पहली बार स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया की मेजबानी करना, भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक नवप्रवर्तन अर्थव्यवस्था की अग्रणी पंक्ति में लाने की आईएमसी 2025 की प्रतिबद्धता रेखांकित करता है। साथ मिलकर, एस्पायर और स्टार्टअप वर्ल्ड कप भारतीय स्टार्टअप्स को देखे जाने, सुने जाने और सहयोग के लिए एक वास्तविक मंच देंगे। यह संस्थापकों को उनके विचारों को विस्तार देने, वैश्विक संबंध स्थापित करने और विश्व की नवप्रवर्तन अर्थव्यवस्था में अपनी जगह बनाने में मददगार साबित होगा।”

आईएमसी एस्पायर में स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया संस्करण की जूरी में उद्योग के दिग्गजों और पारितंत्र के नेताओं का एक असाधारण पैनल शामिल होगा। पैनल में आईसीआईसीआई वेंचर में वेंचर कैपिटल के निदेशक तेज कपूर, फंडामेंटम में सह संस्थापक और जनरल पार्टनर आशीष कुमार, इंडिफि टेक्नोलॉजीज के सह संस्थापक और टीआईई दिल्ली-एनसीआर गवर्निंग काउंसिल सदस्य आलोक मित्तल, योरनेस्ट वीसी फंड के कार्यकारी निदेशक और फंड मैनेजर गिरीश शिवानी, दूरसंचार विभाग के डीडीजी (एसई) अनिल कुमार भारद्वाज और सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डाक्टर एसपी कोचर शामिल हैं। जूरी के इन सदस्यों को वेंचर कैपिटल, स्टार्टअप को आगे बढ़ाने, डीपटेक और डिजिटल नीति में गहरा अनुभव है और ये इस प्रतियोगिता को संस्थापकों के लिए एक असाधारण अवसर में तब्दील करेंगे जो भारत की नवप्रवर्तन अर्थव्यवस्था को आकार देंगे।

वर्ष 2023 में शुरू आईएमसी अस्पायर उद्यमियों के लिए एक निर्णायक मंच के रूप में बढ़ा है और इस वर्ष होने जा रहे तीसरे संस्करण में 500 से अधिक स्टार्टअप्स के 300 से अधिक निवेशकों, एक्सिलेटर्स और वेंचर पूंजीपतियों से जुड़ने की संभावना है जहां वे उनके मार्गदर्शन और निवेशकों के साथ गोलमेज बैठक कर बातचीत का लाभ उठाएंगे। एआई, 5जी, 6जी, डीपटेक, हेल्थटेक और ग्रीनटेक जैसे क्षेत्रों पर आईएमसी के फोकस के साथ उद्यमियों को टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार दे रहे प्रमुख उपक्रमों, सरकारी एजेंसियों और वैश्विक वीसी के विचारों का लाभ मिलेगा।

अगले चार दिनों तक आईएमसी 2025 भारत के डिजिटल पारितंत्र का स्तर और गतिशीलता का प्रदर्शन करेगा। इस आयोजन में 150 से अधिक देशों से 1.5 लाख से अधिक लोगों के आकर्षित होने की संभावना है। आईएमसी 2025 में 400 से अधिक प्रदर्शक और साझीदार हिस्सा लेंगे, 7,000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे और 100 कॉन्फ्रेंस सत्रों में 800 से अधिक वक्ता अपने विचार रखेंगे। स्टार्टअप प्रदर्शन से परे आगंतुकों को 1,000 से अधिक अत्याधुनिक प्रदर्शनों का अनुभव मिलेगा जिसमें अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, एआई संचालित सॉल्यूशंस, आईओटी आदि शामिल हैं।

पिछला ओजोन परतः जीवन की ढाल और उसके संरक्षण का संकल्प अगला कश्मीरी विस्थापित हिंदू समिति, जयपुर ने बलिदान दिवस पर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress