Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

सिंबायोसिस दुबई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अपनी पहली वर्षगांठ मनाई

राष्ट्रीय
/
September 11, 2025

नई दिल्ली, 11 सितंबर, 2025- यूएई में कमीशन फॉर एकैडमिक एक्रिडिटेशन (सीएए) और नॉलेज एंड ह्यूमन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएचडीए) द्वारा मान्य पूर्णकालिक प्रोग्राम लांच करने वाली पहली भारतीय युनिवर्सिटी सिंबायोसिस दुबई ने ताज दुबई, बिजनेस बे में भव्यता के साथ अपनी पहली वर्षगांठ मनाई। भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति से यह ऐतिहासिक क्षण और भी यादगार बन गया। प्रधान यूएई में अकादमिक उत्कृष्टता और वृद्धि के एक वर्ष पूरे होने पर सिंबायोसिस परिवार में शामिल हुए। इस जश्न के साथ ही इस युनिवर्सिटी ने 2025-26 अकादमिक वर्ष के लिए अपना ओरिएंटेशन दिवस भी आयोजित किया जिसमें विद्यार्थियों के नए बैच और बढ़ते सिंबायोसिस दुबई परिवार का स्वागत किया गया।

एसआईयू की प्रो चांसलर डाक्टर विद्या येरावेडकर और सिंबायोसिस दुबई की कार्यकारी निदेशक डाक्टर अनिता पाटनकर ने वैश्विक अकादमिक गठबंधन को लेकर इस युनिवर्सिटी की प्रकृति और भारत-यूएई शिक्षा संबंधों को मजबूत करने में इसकी भूमिका रेखांकित की।

भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा, “भारत और यूएई के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है जिसमें दोनों देशों का नेतृत्व शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को प्रतिबद्ध है। सिंबायोसिस दुबई अवसरों के एक प्रतीक और विद्यार्थियों के लिए गतिशीलता के रूप में खड़ा है जिससे हमारे देशों के बीच अकादमिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत हो रहे हैं। हमें आशा है कि ये संबंध नए अकादमिक और करियर कीर्तिमान की दिशा में बढ़ते रहेंगे। हम आने वाले वर्षों में सिंबायोसिस दुबई आते रहने की उम्मीद करते हैं।”

नवंबर, 2024 में माननीय शेख नहायान मबारक अल नाहयान और भारत के माननीय विदेश मंत्री डाक्टर एस. जयशंकर द्वारा शुरू सिंबायोसिस दुबई, भारत-यूएई ई33 द्विपक्षीय शिक्षा संधि के तहत एक अग्रणी अकादमिक संस्थान के तौर पर उभरा है। एक पूर्ण तैयार वैश्विक परिदृश्य के साथ 50 से अधिक वर्षों की विरासत को संजोए हुए सिंबायोसिस दुबई तेजी से आगे बढ़ा है। चार प्रोग्राम्स की पेशकश से प्रारंभ अब यह 10 विविध प्रोग्राम की पेशकश कर रही है जिसमें टेक्नोलॉजी, बिजनेस, कॉमर्स और मीडिया शामिल हैं। महज एक वर्ष के भीतर सिंबायोसिस दुबई 500 से अधिक परिवारोंका घर बन गया है जिससे उस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के तौर पर इसकी प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

सिंबायोसिस इंटरनेशनल युनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डाक्टर विद्या येरावेडकर ने कहा, “हम भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति से अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं जो सिंबायोसिस की प्रकृति- वासुधैव कुटुंबकम- विश्व एक परिवार है को पूरा सहयोग करते हैं। उनकी उपस्थिति, दुबई में सीखने की एक वैश्विक सीट का निर्माण करने के हमारे विजन का एक प्रमाण है। एक साल पहले उनके सहयोग से ही हमें दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हमारी पहली शाखा स्थापित करने में मदद मिली। महज एक वर्ष में हम ऐसे स्थान के तौर पर बढ़े हैं जहां दुनियाभर से विद्यार्थी ना केवल अकादमिक उत्कृष्टता पाते हैं, बल्कि घर से दूर एक दूसरे घर जैसा एहसास करते हैं।”

अपने प्रथम वर्ष में सिंबायोसिस दुबई के विभाग की एक सक्रिय विद्यार्थी परिषद और स्टुडेंट सर्विसेज़ के समर्थन से प्रथम बैच ने उत्कृष्टता की एक विरासत छोड़ी है। इंटर-युनिवर्सिटी फेस्टिवल्स से लेकर अकादमिक प्रतिस्पर्धाओं और एक्सेल कप में फुटबॉल टीम की जीत की सफलता और मैन ऑफ दि मैच का खिताब और एक इंटरनेशनल कॉल-अप तक ये सभी इनकी उपलब्धियों का बखान करते हैं। इस परिदृश्य से परे विद्यार्थियों ने ऊर्जा और उद्देश्य के साथ कैंपस का जीवन जिया और ग्राफिटी फॉर गुड, किसवा के साथ रमजान अभियान और जरूरतमंद लोगों को 19 डिवाइस दान करने जैसी पहल की। इस तरह की शुरुआत ने हर किसी के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

महज एक वर्ष में सिंबायोसिस दुबई ने सीएए-एक्रिडिटेड स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं-

  • स्नातकः बी.कॉम ऑनर्स प्लस एसीसीए प्रेप, बीबीए (जनरल/एकाउंटिंग एंड फाइनेंस), बीबीए ऑनर्स (मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआरएम, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन में विशेषज्ञता के साथ), एस्टन युनिवर्सिटी (ब्रिटेन) के साथ डुअल डिग्री बीबीए, डीकिन युनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया) के साथ डुअल डिग्री (ग्लोबल) बीबीए, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक, मनोविज्ञान में बीएससी ऑनर्स / बीएससी, मीडिया एवं संचार में बीए और एआई एवं एमएल, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा साइंस एवं एनालिटिक्स में विशेषज्ञता के साथ बीसीए।
  • स्नातकोत्तरः एमबीए पावर्ड बाय एसआईबीएम पुणे, जनवरी, 2026 से एक सप्ताहांत बैच के साथ सुबह और शाम में पेशकश की जाएगी। यह एमबीए प्रोग्राम मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशन, बिजनेस एनालिटिक्स, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस और इन्नोवेशन एंड आंत्रप्रिन्योरशिप में विशेषज्ञता की पेशकश करता है।

इस विशेष अवसर पर, सिंबायोसिस इंटरनेशनल युनिवर्सिटी, दुबई ने सिस्को नेटवर्किंग एकैडमी, एडु स्कैन, बिहैवियर एनहांसमेंट और ओडू के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया जिससे विद्यार्थियों को उद्योग प्रासंगिक सीख और अवसरों के करीब लाने की इनकी प्रतिबद्धता मजबूत होती है।

सिंबायोसिस दुबई, सिस्को आईडीएस, एडनेक्स, मेकर एंड कोडर और साइबर सिक्योर्ड इंडिया के गठबंधन में विकसित सिंबायोसिस सेंटर फॉर एप्लायड एआई- दुबई चैप्टर का भी होम है जो यह सुनिश्चित करता है कि विद्यार्थियों को एआई, डेटा साइंस और साइबर सिक्युरिटी जैसे अति आधुनिक क्षेत्रों में व्यवहारिक प्रशिक्षण मिले।

पिछला श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों की निमन्त्रण पत्रिका घर घर पहुंचाई जा रही है अगला भारतीय दिल खतरे में, एक गंभीर चुनौती की टंकार

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress