नई दिल्ली, सितम्बर 2025: कोटक एजुकेशन फाउंडेशन (KEF), जो कोटक महिंद्रा ग्रुप की सीएसआर शाखा है, यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि ‘कोटक कन्या छात्रवृत्ति कार्यक्रम’ के तहत 500 नई छात्रवृत्तियाँ शुरू की जा रही हैं। यह कार्यक्रम लगातार पांचवें वर्ष मेधावी और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की छात्राओं को उनके उच्च शिक्षा के सपनों को पूरा करने की दिशा में सशक्त बना रहा है।
“ड्रीम इट. चेज़ इट. ओन इट.” के प्रेरणादायी मंत्र के साथ, कोटक कन्या छात्रवृत्ति शिक्षा में लैंगिक खाई को पाटने की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल है। यह छात्रवृत्ति देश के शीर्ष NIRF और NAAC मान्यता प्राप्त संस्थानों में STEM, चिकित्सा, कानून, वास्तुकला, डिज़ाइन और अन्य क्षेत्रों में स्नातक अध्ययन कर रही छात्राओं को सहायता प्रदान करती है।
छात्रवृत्ति की मुख्य विशेषताएँ- प्रति छात्रा प्रति वर्ष 1,50,000 रुपये, 4 से 5 वर्षों तक, शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास दोनों को कवर करती है, संरक्षकता, जीवन-कौशल और मानसिक स्वास्थ्य सत्रों की सुविधा, Unstop (इंजीनियरिंग) और Marrow (मेडिकल) जैसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन सहायता, भारत भर के 136 शीर्ष संस्थानों की छात्राएँ इसमें शामिल है।
2021 से अब तक कोटक कन्या छात्रवृत्ति ने 24 राज्यों में 1,025 से अधिक छात्राओं को प्रभावित किया है, जिनमें केवल 2024 में 500 नई छात्राएँ शामिल हुईं। केवल वित्तीय सहायता ही नहीं, बल्कि KEF गहन छात्र सहभागिता और ‘फिनिशिंग स्कूल’ गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं का समग्र विकास सुनिश्चित करता है।
कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की छात्रवृत्ति प्रमुख और कार्यकारी समिति सदस्य (EC)आरती कौलगुड ने कहा “कोटक एजुकेशन फाउंडेशन में हमारा दृष्टिकोण अकादमिक उत्कृष्टता से आगे बढ़कर है। कोटक कन्या छात्रवृत्ति के माध्यम से हम केवल प्रतिभाशाली युवतियों को आर्थिक मदद नहीं देते, बल्कि उनके चरित्र, विवेक और संभावनाओं में निवेश करते हैं। इस वर्ष हमारी पहली खेप मज़बूत नियुक्तियों और स्पष्ट उद्देश्य के साथ पेशेवर जीवन में कदम रख रही है। वे जहाँ भी जाएँगी, दृढ़ता और नेतृत्व का प्रभाव छोड़ेंगी।”
कोटक महिंद्रा बैंक के सीएसआर और ईएसजी प्रमुख हिमांशु निवसकर ने कहा “कोटक महिंद्रा बैंक में हमारा मानना है कि समावेशी विकास सामुदायिक परिवर्तन का आधार है। कोटक कन्या छात्रवृत्ति वंचित समुदायों की तेजस्वी युवतियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और अपने सपनों को साकार करने का अवसर देती है। यह पहल हर वर्ष और मज़बूत हुई है और हमें विश्वास है कि यह ऐसे बदलाव लाने वाले नेताओं को तैयार करती रहेगी जो अपने समुदायों को सशक्त बनाएँगी और देश के लिए एक न्यायसंगत भविष्य निर्मित करेंगी।”
कोटक कन्या छात्रवृत्ति 2025–26 हेतु पात्रता- भारत भर की मेधावी छात्राएँ, कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक, पारिवारिक वार्षिक आय 6,00,000 रुपये या उससे कम, NIRF या NAAC मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रथम वर्ष के स्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश ।
अब तक KEF की छात्रवृत्ति शाखा 4000 से अधिक छात्राओं का सहयोग कर चुकी है, जिनमें से 2000+ पूर्व छात्राएँ विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं।