Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

स्टर्लिंग ने पेश की घने जंगलों के बीच सुकून भरी सैरगाहः – लॉन्च किया स्टर्लिंग बाघ रणथंभौर

राष्ट्रीय
/
January 2, 2025

स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स ने अपने 10वें वाइल्ड लाइफ रेसोर्ट के तौर पर स्टर्लिंग बाघ रणथंभौर का शुभारंभ करने की घोषणा की है, जो कि राजस्थान में स्टर्लिंग की 7वीं प्रॉपर्टी है। सवाई माधोपुर में खुले इस नए रेसोर्ट में जंगल के बीहड़ आकर्षणों का मेल आधुनिक सुख-सुविधाओं, स्थानीय सांस्कृतिक अनुभवों के साथ कराते हुए वाइल्ड लाइफ गेटअवे को नए सिरे से परिभाषित किया गया है।

स्टर्लिंग के इस नए रेसोर्ट से रणथंभौर नेशनल पार्क के गेट 1 से 5 तक कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकता है। इसका शांत कोर्टयार्ड इसे खास पहचान देता है और पाम वृक्षों की कतारों से घिरे पूल को देखकर मिडल ईस्ट के किसी नखलिस्तान (ओएसिस) की याद आना स्वाभाविक है। अतिथियों के सत्कार के लिए यह रेसोर्ट प्रकृति से प्रेरित सौंदर्य और आधुनिक सुख-सुविधाओं से भरपूर है। इसके स्वीट्स में अलग से लिविंग स्पेस है जहां से खूबसूरत नज़ारों को देखा जा सकता है जबकि पूल-फेसिंग कमरों की साज-सज्जा देखकर लगता है जैसे आउटडोर आकर्षण सिमटकर और नज़दीक आ गए हैं। कुल-मिलाकर, इस प्रॉपर्टी में शांत और इमर्सिव स्टे का भरोसा मिलता है।

विक्रम लालवानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स लिमिटेड का कहना है, “हम राजस्थान में अपने 7वें रेसोर्ट के लॉन्च पर बेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इस एक्सक्लुसिव रिट्रीट में हमने अद्भुत वाइल्ड लाइफ अनुभवों को प्रदान करने के साथ-साथ इमर्सिव स्टोरी टेलिंग और सांस्कृतिक विरासत को परोसेने की स्टर्लिंग की दृष्टि को साकार करते हुए वाइल्ड लाइफ गेटअवे को पुनः परिभाषित करते हुए स्टर्लिंग की विशिष्ट आतिथ्य परंपरा को उपलब्ध कराया है।”

इस बारे में, सतिंदर सिंह चंदेल और अमित अग्रवाल, जो कि मैक्स्ट्रा हॉस्पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, का कहना है, “हम स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स के साथ भागीदारी कर खुशी महसूस कर रहे हैं और इसके चलते हम इस वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन को उनके डिजाइन, सर्विस स्टाइल तथा अनुभवों से और समृद्ध बना सकते हैं। हमें पूरा यकीन है कि इस गठबंधन से हमें जंगल रेसोर्ट्स वर्ग में स्टर्लिंग की विशेषज्ञताओं का पूरा लाभ मिलेगा। लैज़र वर्ग में उनके मजबूत नेटवर्क के चलते हम आने वाले समय में स्टर्लिंग बाघ रणथंभौर को ट्रैवलर्स के पसंदीदा ठिकाने में बदलने को उत्सुक हैं।”

रेसोर्ट के सिग्नेचर रेस्टॉरेंट सवाई में मेहमानों को राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजनों के सफर पर ले जाने की तैयारी है। यहां मिलेंगे लोकल व्यंजन जैसे जंगली मास, केर सांगरी, और पंचकुटा की सब्जी और साथ में सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध अमरूदों का भी लुत्फ लीजिए। इस मेन्यू में लोकप्रिय भारतीय और इंटरनेशनल विकल्पों को रणथंभौर के वाइल्ड लाइफ से प्रेरित वातावरण में परोसा जाएगा जो मेहमानों के डाइनिंग अनुभवों को बेहतर बनाएंगे।

स्टर्लिंग बाघ रणथंभौर के बार में क्लासिक ब्रिटिश पब और समयातीत आकर्षण का मेल क्रिएटिव लोकल टि्वस्ट से कराया गया है। उम्दा स्प्रिरिट्स और सिग्नेचर कॉकटेल्स के क्यूरेटेड सलेक्शन को पेश करने वाले इस बार में इस इलाके के खास फ्लेवर्स जैसे ‘टॉडी फ्यूज़न’ को पेश किया जाएगा जिसे पारंपरिक लोकल ब्रू में कई किस्म के हर्ब, स्पाइस और आधुनिक मिक्सोलॉजी की विधियों से तैयार किया गया है। बार के वुडन इंटीरियर और विंटेज डेकॉर की खूबसूरती इसे दिनभर के एक्सप्लोरेशन के बाद खुद को तरोताजा करने के परफेक्ट स्पॉट में बदलती है।

रेसोर्ट का डिस्कवरी सेंट्रल इस इलाके के समृद्ध इतिहास और लोक-कथाओं को जीवंत करता है और यहां रणथंभौर के किस्सों के सफर पर निकलने का आपको मौका देता है। मेहमानों को यहां राजा हमीर देव के रणथंभौर के किले की सुरक्षा के लिए किए साहसी कारनामों को सुनने और त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रहस्यमय वरदान की कहानियों को सुनने का मौका मिलेगा। इन किस्से-कहानियों में इस इलाके की सांस्कृतिक धरोहरों को समेटा गया है और इनके बहाने सभी के लिए बेहद खास अनुभवों को बुना जाएगा।

इस रेसोर्ट में आपको मिलेंगे अद्भुत अनुभव और वाइल्डलाइफ के कद्रदानों तथा कल्चर पसंद करने वाले मेहमानों के लिए कई तरह की गतिविधियां।

गाइडेड सफारी राइड ताकि आप देख सकें बंगाल टाइगर्स और अन्य जीव-जंतुओं को उनके प्राकृतिक-वास में।

बर्ड वॉचिंग टूर और ट्रैक आपको रणथंभौर के पक्षियों जीव-जंतुओं और वनस्पति से मिलवाएंगे।

हेरिटेज विज़िट चुनें और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज स्थल जैसे रणथंभौर किले के अलावा त्रिनेत्र गणेश मंदिर और पदम तालाब झील जैसे शांत स्थलों की सैर पर निकल जाएं।

शामें जादुई होती हैं और उनमें और भी जादुई रंगों को भरने के लिए तारों से सजे आसमान तले बोनफायर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, या रेसोर्ट के खुले लॉन में सैर चुन सकते हैं। रेसोर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग्स, कार्पोरेट इवेंट्स, अन्य कई समारोहों का लुत्फ उठाने का मौका भी मिल सकता है, जिनमें प्राकृतिक सौंदर्य का मेल शानदार आतिथ्य-सत्कार परंपरा के साथ कराया गया है।

पिछला समाजसेवी हरखचंद नाहटा के स्मृति में जारी होगा 25 रुपए का स्मारक सिक्का अगला टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2024 में 3,26,329 गाड़ियां बेचकर कैलेंडर वर्ष की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress