Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

कामयाबी के 40 वर्ष: जेके व्‍हाइट सीमेंट की नवाचार और सतत् विकास की विरासत

राष्ट्रीय
/
December 24, 2024

गोटन, दिसंबर 2024- व्‍हाइट सीमेंट इंडस्‍ट्री में बाजार की अग्रणी कंपनी जेके व्‍हाइट सीमेंट अपनी स्‍थापना के 40 वर्ष पूरे करने का जश्‍न मना रही है। कंपनी के ये 40 वर्ष अद्वितीय नवाचार, सतत् विकास के लिए प्रतिबद्धता और सामुदायिक सशक्तिकरण की मिसाल हैं। यह उपलब्धि एक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट से लेकर वैश्विक दिग्‍गज बनने के सफर और दुनिया के 37 देशों तक अपने उत्‍पादों को पहुंचाने की क्षमता को दर्शाता है। इस अवसर पर गोटन में जेके व्‍हाइट सीमेंट की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम प्रगति और सामुदायिक विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में सिंघानिया परिवार के प्रमुख सदस्‍य शामिल हुए जिनमें वाइस चेयरमैन डॉ. निधिपति सिंघानिया, एमडी डॉ. राघवपत सिंघानिया और ज्‍वाइंट एमडी और सीईओ श्री माधवकृष्‍ण सिंघानिया शामिल रहे। सिंघानिया परिवार ने कंपनी की सफलता के लिए सभी हितधारकों के प्रति आभार जताया। इस कार्यक्रम में देशभर से 2700 से ज्‍यादा मेहमान पधारे, जिनमें कर्मचारी, कर्मचारियों के परिवार और अन्‍य पदाधिकारी शामिल थे। स्‍थापना के 40 वर्ष पूरे होने के जश्‍न के अवसर पर जेके व्‍हाइट सीमेंट ने सतत् विकास और सामुदायिक सहभागिता के प्रति अपना समर्पण दर्शाते हुए 400 पेड़ लगाए, स्‍वच्‍छ पेय जल की उपलब्धता और स्‍थानीय निवासियों के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। आगंतुक मेहमानों का स्‍वागत लाला कमलापत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर (एलकेएसईसी) के विद्यार्थियों की ओर से प्रस्‍तुत सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति से किया गया। एक मनमोहक ड्रोन शो और प्रसिद्ध सिंगर शान का कॉन्‍सर्ट भी इस दौरान आयोजित किया गया।   श्री नितीश चोपड़ा, बिजनेस हेड, पेंट्स और व्हाइट सीमेंट बिजनेस, ने कहा, “जेके व्हाइट सीमेंट की 40 साल की यात्रा वाकई अनूठी रही है और इसने न केवल निर्माण सामग्री उद्योग में, बल्कि गोटन के स्थानीय समुदाय पर भी एक परिवर्तनकारी प्रभाव डाला है। व्यवसाय के मोर्चे पर, हमने महत्वपूर्ण क्षमता विस्तार, स्थायी उपभोक्ता ब्रांडों का निर्माण, टाइल एडहेसिव्‍स और ग्राउट्स, निर्माण रसायन, डेकोरेटिव पेंट्स आदि को शामिल करने के लिए हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार देखा है, जिससे हम एक समग्र गृह-सुधार और सौंदर्यीकरण समाधान प्रदाता बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जेके व्हाइट सीमेंट वर्क्स और गोटन के लोगों की नियति आंतरिक रूप से एक दूसरे से जुड़ी हुई है, एक ऐसा बंधन जो समय के साथ मजबूत हुआ है और जिसने पूरे सामाजिक-आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध किया है।” जेके व्‍हाइट सीमेंट का सफर वर्ष 1984 में श्री यदुपति सिंघानिया के दूरदर्शी नेतृत्‍व में शुरू हुआ था, जिन्‍होंने गोटन की बंजर जमीन को संपन्‍न औद्योगिक केंद्र में बदल दिया। लाला कमलापत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर (एलकेएसईसी) की स्‍थापना और अन्‍य कंपनी सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) संबंधी गतिविधियों ने गोटन के विकास में बड़ी  भूमिका निभाई और आज गोटन एक प्रगतिशील कस्‍बे के रूप में जाना जाता है।

ड्राई प्रोसस पर आधारित भारत का पहला प्‍लांट लगाने से लेकर हाल ही में तंजानिया में अपना प्‍लांट शुरू करने तक जेके व्‍हाइट सीमेंट का सफर शानदार उपलब्धियों से भरा रहा है।   1984: गोटन में देश के पहले ड्राई प्रोसेस  व्‍हाइट सीमेंट प्‍लांट के रूप में जेके व्‍हाइट सीमेंट का काम शुरू। 2002: गोटन में फ्लैगशिप वाल पुट्टी प्‍लांट की स्‍थापना। 2014: यूएई के फुजाइराह प्‍लांट के साथ अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में विस्‍तार। 2016: जेके व्हाइट सीमेंट, कटनी – अत्याधुनिक

वॉल पुट्टी संयंत्र का शुभारंभ

2024: अपनी वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करते हुए तंजानिया में व्‍हाइट सीमेंट प्रोडक्‍शन शुरू।

भविष्‍य में जेके व्‍हाइट सीमेंट अपनी वैश्विक मौजदूगी को विस्‍तार देने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के मुताबिक एडवांस्‍ड, ईको-फ्रेंडली बिल्डिंग सॉल्‍यूशंस प्रस्‍तुत कर रही है। कार्यकुशलता बढ़ाने, पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने और भविष्‍य में सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए कंपनी अत्‍याधुनिक तकनीक में निवेश कर रही है। इसके उन्नत गोटन और कटनी संयंत्रों की उत्पादन क्षमता 1.2 एमएनटीपीए से बढ़कर 3.05 एमएनटीपीए हो गई है, जो बढ़ती मांग को पूरा करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भविष्‍य की योजनाओं में उपभरते बाजारों में संचालन को बढ़ाना, शोध एवं विकास की  क्षमताओं को मजबूत करना और होम बिल्डिंग एवं इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सॉल्‍यूशंस में इनोवेशन को बढ़ावा देना शामिल है। प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया और संयुक्‍त प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री माधवकृष्‍ण सिंघानिया के नेतृत्‍व में जेके सीमेंट सतत् विकास,ग्राहक केंद्रित समाधान और भविष्‍योन्‍मुखी दृष्टिकोण के साथ इंडस्‍ट्री की अग्रणी कंपनी बनी हुई है।

पिछला नशा विरोधी रैली निकाली अगला अटल जी का सार्वजनिक जीवन बेदाग और साफ सुथरा रहा

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress