नई दिल्ली, अगस्त 2023- मनोरंजन, एंटरप्राइज और हेल्थकेयर बाजारों के लिए नेटवर्क्ड विज़ुअलाइजेशन सॉल्यूशंस विकसित करने वाली विश्व की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी बारको ने राजीव लोचन शर्मा को बारको इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। वह राजीव भल्ला का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले सात वर्षों से अधिक समय में इस कंपनी का भारत में सफलतापूर्वक विस्तार करने के बाद बारको से जाने का निर्णय किया।
अपनी पूर्व की भूमिका में राजीव, उपाध्यक्ष (परिचालन एवं विशेष परियोजनाएं) के तौर पर कार्य कर रहे थे और विभिन्न भूमिका का निर्वहन करते हुए इस कंपनी से 20 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हैं. योग्यता से इंजीनियर राजीव एक सफल नेतृत्वकर्ता है और बारको में कई रणनीतिक पहल की अगुवाई कर योगदान करते रहे हैं जैसे स्मार्ट सिटी का बिजनेस डेवलपमेंट और इन कंट्री और कंट्री पहल के अंतर्गत देश विशेष उत्पादों की लॉन्चिंग आदि.
इस नियुक्त के बारे में बारको की मुख्य वित्तीय अधिकारी सुश्री एन डिसेंडर ने कहा, हमें हमारे नए प्रबंध निदेशक राजीव लोचन शर्मा का ह्रदय से स्वागत करते हुए अपार खुशी हो रही है। सफल नेतृत्व का ट्रैक रिकॉर्ड और इस उद्योग में विशेषज्ञता एवं बारको में दो दशकों के अनुभव के साथ हमें विश्वास है कि राजीव हमारी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उनके रणनीतिक विज़न और गठबंधन के दृष्टिकोण से निःसंदेह भारत में हमारे संगठन की वृद्धि को मजबूती मिलेगी और साथ ही अधिक जोशभरा और गतिशील वातावरण तैयार होगा। हम भारत में बारको का कारोबार बढ़ाने और एक अत्यंत विश्वसनीय, उच्च निष्पादन वाले कार्यस्थल संस्कृति का निर्माण करने में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए राजीव भल्ला का भी धन्यवाद करना चाहेंगे जिससे बारको इंडिया को तीन वर्षों के लिए ग्रेट प्लेस टु वर्क के तौर पर पहचान हासिल हो सकी।
अपनी नियुक्ति के बारे में बारको इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव लोचन शर्मा ने कहा, भारत में कारोबार की जबरदस्त संभावना और हमारे क्षेत्र में उभरते अवसरों से इनकार नहीं किया जा सकता और मैं इस क्षेत्र में हमारी कंपनी के विस्तार और नवप्रवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हमारे कारोबार के लिए गठबंधन करने और कई गुना प्रभाव डालने के लिए हमारी विभिन्न टीमों में तालमेल को देखकर मैं ऊर्जावान महसूस करता हूं। मैं इस कंपनी के लिए वैश्विक स्तर पर बेहतरी के लिए भारत में हमारी टीमों की अद्भुत नवप्रवर्तन और सॉफ्टवेयर क्षमताओं का लाभ उठाने को लेकर भी उत्साहित हूं। हमारे असाधारण लोग और साझीदारों के साथ मिलकर हम हमारे उत्पादों की टेक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी ताकत से कारोबारियों को सशक्त करेंगे, डिजिटल समावेश को बढ़ावा देंगे और लाखों लोगों के जीवन पर एक सार्थक प्रभाव डालेंगे।