नयी दिल्ली, जून, 2023: ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) ने सुश्री रूबी सिन्हा को तीन वर्षों के लिए ब्रिक्स सीसीआई की महिला शाखा ब्रिक्स सीसीआई वी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ब्रिक्स और अन्य मित्र राष्ट्रों के बीच सक्रिया व्यापार, वाणिज्य एवं उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करता है। सुश्री रूबी सिन्हा ने सुश्री शबाना नसीम से कार्यभार ग्रहण किया है जो ब्रिक्स सीसीआई में कार्यकारी निदेशक और ब्रिक्स सीसीआई वी की मुख्य संरक्षक बन गई हैं।
ब्रिक्स सीसीआई की महिला इकाई विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और उद्योग में कामकाजी पेशेवर, उद्यमी, कारोबारी साझीदारों का एक विश्वसनीय कोष बनाने और नियमित कार्यक्रमों के मंच एवं संवाद के अन्य रूपों का आयोजन कर सदस्यों के बीच कारोबार संबंधी संवादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रयासरत है। यह महिला पेशेवरों के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी सुविधा प्रदान करती है।
इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए ब्रिक्स सीसीआई के महानिदेशक डॉक्टर बीबीएल मधुकर ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि सुश्री रूबी सिन्हा का विज़न, रणनीतिक कौशल और समर्पण से महिलाओं की यह इकाई सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूएगी और इस चैंबर के संपूर्ण उद्देश्य को हासिल करने में उल्लेखनीय योगदान करेगी। ब्रिक्स सीसीआई की तरफ से मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।”
अपनी नयी भूमिका के बारे में ब्रिक्स सीसीआई वी की अध्यक्ष सुश्री रूबी सिन्हा ने कहा, “ऐसे समय में जब जी20 का ध्यान लिंग आधारित समावेशिता एवं कौशल पर है और हमाने माननीय प्रधानमंत्री का इस दशक का विज़न एक टेक्नोलॉजी दशक (टेकेड) पर ध्यान केंद्रित करने का है, ब्रिक्स सीसीआई की महिला इकाई के मामलों की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं ब्रिक्स सीसीआई वी की शुरूआत से ही इसका हिस्सा रही हूं और स्वयं एक महिला उद्यमी होने के नाते उम्मीद करती हूं कि मैं मेरे कार्यकाल के दौरान महिला सशक्तिकरण और उद्यम पर पूरा ध्यान दूंगी।”
स्वयं में एक उद्यमी रूबी सिन्हा महिला उद्यमियों के लिए एक वन स्टॉप नॉलेज हब शीएटवर्क डॉट कॉम और कम्यून ब्रांड कम्युनिकेशंस की संस्थापक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक पत्रकार के तौर पर की और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और सहयोग की पहल में शामिल रही हैं।