Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने लॉ, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ करने की घोषणा की

राष्ट्रीय
/
January 12, 2023

नयी दिल्ली, जनवरी, 2023: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते बहुक्षेत्रीय शैक्षणिक संस्थानों में से एक महिन्द्रा युनिवर्सिटी (एमयू) हैदराबाद ने अपने इंजीनियरिंग, लॉ और मैनेजमेंट स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन की तिथियों की आज घोषणा की। महिन्द्रा समूह की अग्रणी आईटी कंपनी टेक महिन्द्रा की अनुषंगी महिन्द्रा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (एमईआई) द्वारा प्रायोजित महिन्द्रा युनिवर्सिटी का विज़न एक बेहतर दुनिया के लिए भावी नागरिकों को शिक्षित करना है। अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए इस युनिवर्सिटी ने सीएसई (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग) और बायोटेक्नोलॉजी में दो नए पांच वर्षीय एकीकृत एमटेक कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर यजुलू मेदुरी ने कहा, “इस नए युग के पाठ्यक्रमों की मदद से और उच्च शिक्षा के प्रति हमारे बहुक्षेत्रीय दृष्टिकोण के साथ हमारा लक्ष्य नेतृत्वकर्ताओं को प्रशिक्षित करना और पेशेवरों की एक ऐसी नयी पीढ़ी तैयार करना है जो ना केवल आज की जटिल समस्याओं को हल करने में समर्थ हों, बल्कि नवप्रवर्तन को गति देने में भी समान रूप से समर्थ हों जिससे सभी के लिए समावेशी और टिकाऊ वृद्धि सुनिश्चित हो सके। इन नए पांच वर्षीय एकीकृत एमटेक कार्यक्रमों से एक बेहतर दुनिया के लिए भावी नागरिकों को शिक्षित करने और उन्हें तैयार करने के हमारे लक्ष्य को मजबूत करने में मदद मिलेगी।”

अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए महिन्द्रा युनिवर्सिटी, हैदराबाद के इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में उपलब्ध इन बीटेक कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग (ईसीएम), कंप्यूटेशन एंड मैथमैटिक्स (सीएम), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (एमई), मेकाट्रॉनिक्स (एमटी), सिविल इंजीनियरिंग (सीई), नैनो टेक्नोलॉजी (एनटी), बायोटेक (बीटी), कंप्यूटेशनल बायोलॉजी (सीबी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) में विशेषज्ञता शामिल हैं। अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रस्तावित प्रवेश करीब 750 सीटों तक सीमित किया गया है, जबकि नए पांच वर्षीय एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रत्येक में 30 सीटों तक सीमित है। इन सभी कार्यक्रमों को इको सेंट्राले पेरिस के साथ गठबंधन में विकसित किया गया है। उपरोक्त बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता के तहत आवश्यक है कि आवेदक ने जेईई (मुख्य परीक्षा) 2023 उत्तीर्ण की हो और जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए पात्र हो या उसके पास वैध सैट स्कोर हो।

मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए महिन्द्रा युनिवर्सिटी हैदराबाद का स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कई अंतरक्षेत्रीय तीन वर्षीय बीए और बीबीए डिग्री कार्यक्रमों की पेशकश अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए कर रहा है जिसमें बीए (इकोनामिक्स एंड फाइनेंस), बीबीए (कंप्यूटेशनल बिजनेस एनालिटिक्स) और बीबीए (डिजिटल टेक्नोलॉजीज) शामिल हैं। अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए इन तीन पाठ्यक्रमों में प्रस्ताविक प्रवेश क्रमशः 30, 60 और 180 सीटों तक सीमित है। महिन्द्रा युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में उपलब्ध नए युग के इन सभी स्नातक पाठ्यक्रमों को कॉरनेल युनिवर्सिटी के एससी जॉनसन स्कूल ऑफ बिजनेस, अमेरिका के साथ गठबंधन में विकसित किया गया है जो महिन्द्रा युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का अकादमिक साझीदार भी है। उपरोक्त उल्लिखित मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी ने किसी भी सांविधिक बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या इसके समान ग्रेड हासिल किया हो। आईबी या अन्य मान्य बोर्डों से आने वाले विद्यार्थी के लिए समान ग्रेड प्राप्त करना आवश्यक है। इसके अलावा, प्रवेश के लिए वैध सैट स्कोर्स वाले आवेदकों पर भी विचार किया जाएगा।

जहां तक लॉ की पढ़ाई का संबंध है, महिन्द्रा युनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ लॉ बीए, एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए, एलएलबी (ऑनर्स) में पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रमों की पेशकश कर रहा है। अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए इन दो पाठ्यक्रमों में प्रस्तावित प्रवेश 60-60 सीटों तक सीमित है। उक्त पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता के तहत विद्यार्थियों के पास वैध क्लैट या एलसैट स्कोर्स होने चाहिए या वह म्यूलेट 2023 से गुजरा हो जोकि महिन्द्रा युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है।

पिछला समाज सुधारक युग प्रवर्तक हिंदू सम्राट स्वामी विवेकानंद अगला कुदरत की पीर, जोशीमठ की तस्वीर

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress