पत्र के जरिए बिहार राज्य में फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज के शूटिंग व अनुदान के सिलसिले में बातचीत के लिए मांगा मुलाकात को समय
फिल्म और मनोरंजन उद्योग को बिहार राज्य में अनंत संभावनाओं को लेकर इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा है। पत्र के जरिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा, वरिष्ठ अध्यक्ष श्री अशोक पंडित, उपाध्यक्ष श्री रत्नाकर कुमार, सदस्य श्री राजकुमार पांडे और सदस्य एवं महासचिव फिल्म निर्माता गठबंधन श्री निशांत उज्जवल, प्रतिनिधि के तौर पर मिलने और बिहार में फिल्मों की संभावना पर बातचीत करने की अनुमति मांगी है।
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने कहा है कि आने वाले साल 2025 तक भारत में सिनेमा उद्योग का एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इस उद्योग से राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ पर्यटन को भी अभूतपूर्व बढ़ावा मिल सकता है। साथी से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी और राज्य के नागरिकों के लिए भी यह फायदेमंद साबित होने वाला है। पत्र में आगे लिखा गया है कि बिहार का एक अनोखा और गौरवशाली अतीत है वास्तव में यह मठों की भूमि है और यहां हिंदू, बौद्ध, जैन, मुस्लिम, सिख मंदिर और नालंदा जैसे प्राचीन धरोहर अवस्थित है, जिससे बिहार एक बहुमुखी शूटिंग स्थल कि हर खूबी से परिपूर्ण है चाहे वह धार्मिक कला और संस्कृति विरासत या पारिस्थितिकी हो।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा के अनुसार बिहार में ऐतिहासिक स्मारकों मंदिरों जंगल नालंदा बौद्ध और जैन सर्किट के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का विशाल दायरा फिल्म के निर्माण के लिए उपयुक्त है। इस दिशा में हमें सरकार से बुनियादी ढांचा, मेन पावर, सुरक्षा, आवासन जैसे क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा उचित सब्सिडी के साथ फिल्म नीति के बारे में भी हम मुख्यमंत्री जी से मिलकर विचार-विमर्श करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन सन 1937 से लगातार भारतीय फिल्म उद्योग में सक्रिय है और भारत के हर राज्यों में सिनेमा और उसकी संभावनाओं की तलाश में अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहा है। इसी उद्देश्य से एसोसिएशन बिहार के ही मनोरम स्थलों को शूटिंग के लिए उपयुक्त मानते हुए राज्य सरकार से इस दिशा में सहयोग की उम्मीद रखता है। इसलिए हमें यकीन है कि आप हमें इस विषय में मुलाकात का एक अवसर अवश्य प्रदान करेंगे।
—