अगर आप में हुनर है, तो पुरा समंदर आपके लिए पलकें बिछाए रहता है। इस ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर ‘टकलू बादशाह’ के नाम से फेमस सुपरस्टार देवासी हैं, जिन्होंने इस डिजिटल दौर और सोशल मीडिया के जमाने में अपनी प्रतिभा से अपने लाखों फैन बनाए हैं और वे स्टार के रूप में जाने जाते हैं। उनकी इस उपलब्धि में एक और इजाफा हो रहा है। देवासी को सोशल मीडिया लोकप्रियता के बल पर साउथ में एंट्री मिल गई है। यानी देवसी अब साउथ के फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाएंगे।
आपको बताया दें कि देवासी के इंस्टाग्राम पर 13.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हालांकि उनके चेहरे का रंग सांवला है मगर आंखें बहुत कुछ कहती हैं और जब वह बड़े गंभीर तेवर के साथ डायलॉग बोलते हैं, तो हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बना लेते है। राजस्थान के पाली जिले के निवासी रूपा राम का बोलने का अंदाज बड़ा अनोखा है। इन दिनों सोशल मीडिया में सुपरस्टार देवासी के नाम से वह हंगामा मचाए हुए हैं।
टिक-टॉक से अपने सोशल मीडिया करियर को शुरु करने वाले देवासी वीडियो क्रिएटर के तौर पर लोगों के दिलों में जगह बनाने में तेजी से सफल हुए हैं। एक गरीब घराने से सम्बंध रखने वाले देवासी महज 16 साल के हैं मगर एक्टिंग लाजवाब करते हैं। देवासी के पिता राता राम , माता बगदी देवी, बड़ा भाई राजा राम है. देवासी दो भाई और एक बहन हैं। खेती से उनके पूरे परिवार का पालन-पोषण होता है। साउथके साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों के संवाद देवासी ऐसे अदा करते हैं, जैसे कि कोई मंझा हुआ अदाकार बोल रहा हो। देवासी का पहला प्यार ही एक्टिंग है। गोविंदा और अक्षय कुमार देवासी के फेवरेट हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले देवासी के यूट्यूब पर भी 135 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। रुपेश देवासी सिंगर नेहा कक्कड़, हनी सिंह, टोनी कक्कड़, सोनू सूद जैसे सितारों से भी मिल चुके हैं। उन्हें कई म्यूजिक कंपनियों से म्युज़िक वीडियो के लिए भी ऑफर आ रहे हैं। अब देवासी की एंट्री साउथ इंडस्ट्री में भी हो रही है।