एक चौराहें पर ट्रैफिक के ग्रीन सिग्नल रहते हुए जब एक वृध्द महिला सडक पार कर रही थी तो ट्रैफिक पुलीसवाले ने सीटी बजाकर उसे रोकना चाहा तो वह बोली अरे बेटा ! अब यह उम्र सीटी सुनकर रूकने की थोडे ही है.
एक चौराहें पर एक गधा सवार को ट्रैफिक पुलीसवाले ने रोकते हुए जब यह कहा कि ए ! इस रोड पर गधे की सवारी करना मना है तो उसने बडे इतमिनान से जवाब दिया सरजी ! यह गधा नही है, गधी है.
एक चौराहें पर एक स्कूटर सवार बहुत तेजी से जा रहा था. जब ट्रैफिक पुलीसवाले ने उसे रोका तो उसने सफाई दी कि जो आगे बाईक पर जा रहा है वह हमारी काव्य-गोष्ठी में अपनी रचनाएं सुनाकर वहां से भाग आया. उसे बाकी लोगों की रचनाएं सुनानी है इसलिए उसका पीछा कर रहा हूं. एक चौराहें पर चालान कटने पर स्कूटर सवार ने पुलीसवाले को दलील दी देखो भईया ! सही सही पैसे लगालो. हम हमेशा यही चालान कटवाते हैं.
कोई इसको हरानेवाला हो तो बतायें
एक चौराहे पर जब पुलीसवाला एक ग्रुप के पांच जनों के चालान काटने लगा तो उनमें से एक बोला कि सिपाहीजी ! हम पांच जनों के चालान है, कुछ तो डिस्काउंट करो.
एक चौराहें पर पुलीसवाले ने हाथी पर सवार महावत को रोका. बोला चालान होगा. पूछने पर बताया गया कि वाहन के Tail Light नही है .
एक चौराहें पर पांच सवार बाईक पर जा रहे थे. जब ट्रैफिक पलीसवाले उन्हें रूकने का ईशारा किया तो उनमें से एक बोला सॉरी ! अब और जगह नही है.
एक चौराहें पर Accident होगया. सडक पर साईकिल सवार गिरा हुआ था और भीड उसके चारों तरफ तरह तरह के सुझाव दे रही थी. कोई कह रहा था कि इसे पानी पिलाओ तो कोई कह रहा था कि इसे अस्पताल ले चलो. एक व्यक्ति ने जब यह सुझाव दिया कि इसे गरम गरम दूध पिलाओ तो घायल पडे आदमी ने आंखें खोलकर लोगों से कहा कि भाईयों किसी और की मत सुनो, उसकी सुनो वह क्या कह रहा हैं.
दूसरे चौराहें पर Accident हुआ. भीड में से कुछ कार वालें की तो कुछ स्कूटर वालें की गलती बता रहे थे. इतने में वहां खडे पुलीस वाले ने कुछ दूर खडे पुलीस वाले को cricket match के Third umpire की तर्ज पर फैसला करने का ईशारा किया.