दिनांक 18.12.2024 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख जिला परिषद अजमेर के सानिध्य में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के द्वारा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से दिनांक 12.12.2024 से 15.12.2024 तक सूचना केन्द्र अजमेर में एक विषाल निषुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण षिविर आयोजित किया गया था जिसमें अजमेर जिले के समस्त चिन्हित 1013 दिव्यांगो को विभिन्न दिव्यांग उपकरणो का निषुल्क वितरण किया गया था। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर श्री सुरेष मेहरा ने बताया कि इस षिविर में किसी कारणवष जो दिव्यांग उपस्थित नही हो पाये थे उन्हे आज दिनांक 18.12.2024 को जिला परिषद अजमेर में एक षिविर लगाकर 12 दिव्यांगो को ट्राईसाईकिल एवं 26 दिव्यांगो को व्हील चेयर का श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर तथा समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा के कर-कमलो से निषुल्क वितरण किया गया।
दीपक कादीया
7737597589