अजमेर के सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 3 से 5 तक कि छात्राओ के लिए अंतर सदनीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल प्रचार्य सिस्टर अनुषा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को योगासन करने और उससे होने वाले लाभ व दैनिक जीवन मे उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। छात्राओ ने विभिन्न आसान जैसे चक्रासन, राजकपोतासन, भूनमनासन व हनुमानासन का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में नेहरू सदन ने बाजी मारी व टैगोर सदन द्वितीय स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ योगिनी प्रिशा शर्मा चुनी गई। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल कोच देवांशु ओझा के नेतृत्व में स्कूल टीम द्वारा महाभारत थीम पर सामूहिक प्रदर्शन किया।
स्कूल प्रचार्य ने स्कूल शारीरिक शिक्षक मोहसिन खान व हैदर रोज ने सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।