दिनांक 16.12.2024 जिला परिषद, अजमेर। आत्मा योजना के तहत अजमेर जिले के किसानों का दल अन्तर राज्यीय महिला कृषक भ्रमण के लिये सोमवार को रवाना हुआ। माननीय जिला प्रमुख महोदया श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, श्री भंवर सिंह पलाडा, श्रीमान् मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, श्रीमान् संयुक्त निदेषक कृषि (विस्तार) शंकर लाल मीणा तथा उप निदेषक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेषक आत्मा श्रीमती उषा चितारा द्वारा 50 महिला कृषको को मय भ्रमण दल प्रभारी श्री अभयराज दुलारा एवं सहप्रभारी श्री सुनील कुमार भाम्बी के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। योजनान्तर्गत कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीक एवं अनुसंधान को जिले के किसानों तक पहुंचाने के उद्देष्य से अजमेर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से चुनिन्दा प्रगतिषील महिला कृषकों को अन्तर राज्यीय कृषक भ्रमण गतिविधि के दौरान गुजरात राज्य के विभिन्न कृषि विष्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, कृषि प्रषिक्षण संस्थान, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एवं प्रगतिषील कृषकों आदि के यहाँँ अवलोकन कराया जायेगा। कृषक उन्नत बीज-किस्म, जल एवं मृदा संरक्षण, संतुलित उर्वरक एवं कीटनाषी उपयोग, समेकित खेती प्रणाली, जैविक खेती, संरक्षित खेती, उद्यानिकी, डेयरी, एवं पषुपालन इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों को जानने का प्रयास करेंगे। कृषकों का यह दल गुजरात स्थित दांतीवाड़ा, डीसा, जगुदान, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, आनन्द, जुनागढ़, वेरावाल, पोरबन्दर, ओखा, जामनगर, जीरा मण्डी उन्झा, मेहसाणा डेयरी आदि स्थानों का दौरा करेगा। मौके पर लोकपाल नरेगा श्री सुरेष सिंधी एवं अन्य अधिकारीयों के साथ कृषि विभाग से कृषि अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह, उप परियोजना निदेषक आत्मा श्री कैलाष चन्द शर्मा,ं श्री गिरीराज कुमावत सहायक निदेषक सांख्यिकी, श्री महेष वाधवानी आदि मौजूद रहे।
वाल्मिकी समाज द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर का किया गया स्वागत
दिनांक 16.12.2024 जिला परिषद, अजमेर। वाल्मिकी समाज विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह के अन्तर्गत आज दिनांक 16.12.2024 संस्था के पदाधिकारी श्री सूरज सिंह हरियाला, श्री राजेष कुमार टूण्डलायत, श्री हेमंत सारसर, श्री एल.एन.सांगीला, श्री रघुवीर दासरील द्वारा जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर का स्वागत किया गया।
दीपक कादीया
7737597589