वर्द्धमान रूट्स में अध्यनरत बच्चों के साथ माता-पिता दादा-दादी और नाना-नानी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।
इस प्रतियोगिता मे एक बेहद है खूबसूरत नजारा देखने कों मिला, जिसमे तीन पीढ़ियों द्वारा बहुत है सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई |
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य श्रीमती श्वेता नाहर ने किया |
वर्द्धमान रूट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तीन पीढ़ियों के बीच रिश्तों को मजबूत और कायम रखना। इसी सोच के साथ नृत्य और संगीत के मधुर मेल ने सभी दादा-दादियों एवम् नाना-नानियों के दिलों को छू लिया। बॉलीवुड गानों, घूमर नृत्य ने वातावरण को खुशनुमा बनाया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स को खुशियों भरे लम्हे का आनंद लेने का मौका दिया। विभिन्न प्रकार के नाटक प्रस्तुति से अच्छे सन्देश दिए गए |
इस कार्यक्रम मे नृत्य, गाना, श्लोक, नाटक आदि वर्गों मे अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भगवान लिया |
कार्यक्रम मे निर्णायक के रूप मे उर्वशी जी भारद्वाज (चीफ सेक्रेटरी ऑफिस लघु उद्योग भारती) और समाज सेविका वर्षा जी तापड़िया जी मौजूद रहे |
कार्यक्रम मे प्रेरणा स्त्रोत श्रीमती नीलम जी लोढ़ा द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं और अभिभावकों के प्रयासों की बहुत सरहाना की |
अभिभावकों द्वारा भी फॅमिली नंबर वन प्रतियोगिता को बहुत पसंद किया गया |
कार्यक्रम के अंत में वर्द्धमान रूट्स प्रिंसिपल श्वेता नाहर ने समस्त आगन्तुक अतिथियों, बच्चों के अभिभावकों, ग्रैंड पेरेंट्स, दादा-दादी, नाना-नानी, एवं समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख एवं अकादमिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा ने सभी बच्चों को एवं अथितिगण कों फॅमिली नंबर वन कार्यक्रम की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।