मित्तल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर एवं सामुदायिक भवन फायसागर रोड पर कर सकेंगे स्वैच्छिक रक्तदान
अजमेर, 13 दिसम्बर()। राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर 15 दिसम्बर को प्रदेश भर में आयोज्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के क्रम में मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर के ब्लड सेंटर पर और सामुदायिक भवन भागचंद सोनी नगर फायसागर रोड पर सुबह 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगेगा।
मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक युवराज पाराशर ने बताया कि ब्लड सेंटर मित्तल हॉस्पिटल में आयोज्य शिविर लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तथा सामुदायिक भवन भागचंद सोनी नगर में आयोज्य शिविर रुचा डवलपमेंट सोसायटी द्वारा मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया जाएगा।
लॉयन्स क्लब अजमेर आस्था के ब्लड कोआॅर्डिनेटर अतुल पाटनी तथा रुचा डवलपमेंट सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिए आम लोगों एवं सोसायटी के सदस्यों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। इसे करने पर हम किसी का जीवन बचा सकते है। जीवन में एक से अधिक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिविर की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।