प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बाड़मेर जिले के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार में वरीयता देने तथा कंपनियों की मांग अनुसार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए बाड़मेर में राज्य सरकार से स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने की मांग की है। राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले के कई युवा बेरोजगार है जो निजी कंपनियों में रोजगार पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें स्थानीय होने और स्किल ना होने का बताकर रोजगार नहीं दिया जा रहा है। बाड़मेर में कार्यरत केयर्न इंडिया लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड, सोलर और विंड कंपनियों में हजारों की संख्या में नौकरियां उत्पन्न हो रही है। बाड़मेर जिले के संसाधनों का उपयोग करने वाली कंपनियां यदि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं करवाती है तो सरकार को इस संबंध में संज्ञान लेना चाहिए। यदि स्थानीय लोगों में स्किल की कमी है तो सरकार को उन्हें कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना चाहिए। कंपनियों और सरकार को साझा प्रयास कर डेवलपमेंट सेंटर बनाने चाहिए। राठौड़ ने बताया कि कंपनियों द्वारा स्थानीय युवाओं में स्किल की कमी बताकर रोजगार देने से मना किया जाता है, वहीं कंपनियां बाहरी लोगों को कम सैलेरी में हायर करती है, जिससे बड़े स्तर पर कंपनी का पैसा बच जाता है। सरकार को स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए कंपनियों की मांग अनुसार कम्पनियों के साथ एमओयू कर बाड़मेर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करना चाहिए। इससे युवा सरकारी नौकरियों के लिए वर्षों का समय गंवाने से बच जाएंगे, स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बेरोजगारी कम होगी, वहीं बाहरी राज्य के लोगों पर अंकुश लगेगा। निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर में स्थानीय को मिले वरीयता … Read more