अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के वित्तीय सहयोग से दूसरा दशक परियोजना द्वारा संचालित चारमाही आवासीय ओपन स्कूल किशोरी शिविर में आयोजित अभिभावक बैठक में सेवानिवृत शिक्षक एवं समाज सेवी श्री नेमीचंद गुजराती ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया हम सब की जिम्मेदारी हैं कि गाँवो में किशोरियों को स्कूल से ड्राप आउट होने से रोकना! श्री गुजराती ने बताया की दूसरा दशक के साथ में हमेशा से ही जुड़ा हुआ हूँ! दूसरा दशक के परियोजना निदेशक श्री प्रिन्स सलीम के साथ लोक जुम्बिश में भी हमने बालिकाओं को पढ़ाने में व ड्राप आउट रोकने के लिए प्रयासरत थे, और अभी भी दूसरा दशक के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि समाज में बालिका ड्राप आउट होने से रुके! इस अभिभावक बैठक का मुख्य उद्देश्य शिविर की किशोरियों का आत्मविश्वास बढ़ाना, किशोरियां अपनी सिख को समाज व अभिभावकों के सामने बेझिझक रख सके, समाज में व्याप्त रुढ़िवादी सोच को कम करना! प्रजजन स्वास्थ्य के मुद्दों पर निर्भीक होकर बात करना! शिविर की सभी 40 किशोरियां ने निर्भीक होकर आवासीय शिविर की गतिविधियों दैनिक दिनचर्या, प्रजजन स्वास्थ्य व अधिकार में किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, माहवारी, समाज में माहवारी के दौरान होने वाली भ्रांतियों, सैनेटरी पैड का उपयोग, माहवारी के दौरान स्व्च्छता, मेरी माहवारी डायरी, परिवार नियोजन, परिवार नियोजन के साधन, यौन रोग, पोक्सो एक्ट, पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह निषेध कानून, गुड-टच व बेड-टच आदि मुद्दों पर अलग-अलग विधाओ व रोल प्ले के द्वारा अपने अनुभव शेयर किये! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसांगन पंचायत समिति की पूर्व प्रधान श्रीमती उर्मिला कुमावत ने बताया की दूसरा दशक की हरेक कार्यक्रम में भाग लेती हूँ और प्रत्येक कार्यक्रम में नवाचार देखने को मिलता हैं जो की बहुत सहरानीय योग्य हैं! उन्होंने अजीम प्रेम जी युनिवर्सिटी भोपाल में अध्ययनरत किशोरी खुशबु का उदाहरण देते हुवे बताया की दूसरा दशक हमेशा किशोरियों की उच्च शिक्षा के प्रेरित करता रहा हैं इसके लिए में दूसरा दशक की टीम को धन्यवाद देती हूं! किशोरियों का हौसला बढ़ाते हुवे पूर्व प्रधान श्रीमती अर्चना जी छाजेड ने अपने उद्बोधन में कहा की दूसरा दशक के द्वारा दी जा रही प्रजजन स्वास्थ्य की जानकारी और कही नहीं दी जाती हैं! पढ़े लिखे माता-पिता भी अपनी सन्तान को इस प्रकार की जानकारी देने में संकोच करते हैं! अभिभावकों को बताया की आपकी बच्चियां तो यहाँ पर सीखकर आपके सामने बेझिझक होकर बता रही हैं! इस प्रकार की जानकारी के अभाव में किशोरियों पर शोषण बढ़ जाता हैं! इस अभिभावक बैठक में राजकीय सुभाष उच्च प्राथमिक विधालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज मीणा, राजकीय सीनियर सकेंडरी विधालय के व्याख्ता श्री धर्मेन्द्र चौधरी, समाजसेवी श्री अशोक बाकलीवाल, भटसूरी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्री गिरधारी गुर्जर, राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सरसडी के एस.ऍम.सी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र गुर्जर व अभिभावक सहित गाँव के गणमान्य नागरिक, दूसरा दशक आवासीय शिविर के शिक्षक श्रीमती मीनाक्षी जैन, सुश्री अंजना, श्री शिवजी, श्री गुलाम मुस्तुफा, श्री संजय साहू उपस्थित थे! अंत में दूसरा दशक के परियोजना निदेशक श्री प्रिन्स सलीम ने सभी का आभार व्यक्त किया!