अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा की केंद्र की मोदी सरकर ने मनरेगा का नाम एवं नीतियां बदलकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का अधिकार छिनने का षडयंत्र रचा है । जिसका कांग्रेस मुह तोड जवाब देगी ।
डा जयपाल अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत काम के अधिकार की रक्षा के लिए चलायें जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा एव स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित जन जागरण विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों लोगों के लिए कानूनी मजदूरी अधिकार की गारंटी था। नई योजना उस अधिकार आधारित ढांचे को क्षति पहुंचाती है और संघीय संतुलन को भी बाधित करती है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गरीब वर्ग को गंभीर क्षति होने की आशंका है।
उन्होंने कहा की नई योजना में राज्य सरकार के हिस्से की बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि काम का अधिकार’ कोई भीख नहीं, बल्कि देश के गरीब का कानूनी हक है ।केंद्र की भाजपा सरकार ‘वी.बी.जी. राम जी योजना’ लाकर मनरेगा को व्यवस्थित रूप से खत्म करना चाहती है। खेती के सीजन में काम रोकना और फंडिंग का बोझ राज्यों पर डालना अन्यायपूर्ण है।
पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि इस जन विरोधी फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव-ढाणी ढाणी आवाज बुलंद करेंगे।
राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने एवं रीति नीति बदलने का विरोध करते हुए जमकर कोसा ।
विचार गोष्ठी के संयोजक डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का डॉ राजकुमार जयपाल को अध्यक्ष बनाए जाने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अतुल महेश्वरी शिव कुमार बंसल दिनेश शर्मा पार्षद अनीता चौरसिया हेमेन्द्र सिंह मऊ डॉ जी एस बुंदेला डॉ रमेश गारवाल डॉ अमित पाराशर डॉ प्रियेश माथुर आई ए सिद्दीकी डॉ मंसूर अली डॉ नवाज़ुल हक डॉ वाई के विजय डा भरत छबलानी मनीष चौरसिया एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित घारू राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग संजीव खिची भरत धौलखड़िया ईश्वर टहलयानी मनीष सेन शमसुद्दीन रवि कुमार देवल ओम प्रकाश महावर निखिल टंडन दिनेश वासन मनोज कंजर धर्मेंद्र देओल राजा झांझरी चंद्रेश सुनिया सुरेश चंद सोनी हसन मोहम्मद खान मोहम्मद अकरम सैयद रब नवाज जाफरी नीरज चौरसिया आदेश श्रीवास्तव कृष्ण मोराडा अंकित सिंह अमन सैनी स्नेह लता अग्रवाल विद्या शास्त्री सोनिया चौरसिया कुसुम माथुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । विचार गोष्ठी का संचालन दिनेश के शर्मा ने किया एवं अंत में डॉ जी एस बुंदेला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया!
डाँ संजय पुरोहित
9414237800