अजमेर :स्व. आर डी रावत मेमोरियल विजय कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मायापुर भैरू ग्राउंड में किया जा रहा है जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में विशेष उत्साह है.प्रतियोगिता कमेटी से मेघराज सिंह रावत ने बताया की प्रतियोगिता में मायापुर की तीन टीमें व 42 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करवाया है. प्रतियोगिता में टीम में चयन नीलामी के आधार पर किया जायेगा.
इस अवसर पर नरेंद्र ऐवीवीएनएल, मनोहर, सुरेश, हीरा सिंह, सुरेंद्र, गोपाल, जय सिंह,आर एन रावत, भागीरथ,नानू, महेंद्र रमेश का विशेष योगदान रहेगा।
कोच पृथ्वी राज ने बताया की खेल हमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत करता है। खेलों से जीवन में अनुशासन सिखने को मिलता है।