आज दिनांक 15 जनवरी – दक्षिण विधानसभा क्षेत्र प्रत्याषी नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी कोली के नेतृत्व में फर्जी आपत्तियों के माध्यम से बी.एल.ओ. द्वारा अजमेर दक्षिण विधानसभा के मतदाताओ के नाम काटे जाने से रोके जाने बाबत् माननीया उपखण्ड अधिकारी महोदय व माननीय जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौप कर अपना रोष प्रकट किया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. द्रोपदी कोली ने बताया कि स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं कार्य में संलग्न पार्टी बी.एल.ओ. व पार्षदो से प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसी जानकारियॉं व षिकायतें प्राप्त हुई है कि सरकार द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ. द्वारा फर्जी आपत्त्यिो की पुष्टि किये बगैर व पार्टी बी.एल.ओ. के फर्जी हस्ताक्षरों द्वारा कुटरचित षिकायतों के आधार पर मतदाताओं के नाम हटाये जा रहे है जो कि लोकतंत्र व मतदान प्रक्रिया के विरूद्ध है।
एस.आई.आर में बीजेपी सरकार की साजिश के तहत, खानपुरा वार्ड 32, 33 में धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से आपत्ति लगाकर सिर्फ मुस्लिम समाज के नाम काटे जा रहे है। बीजेपी के 6 कार्यकताओं ने खानपुरा के पुराने 6 बूथ 160, 61, 62, 63, 64, 65 पर लगा दी 1113 आपत्तियां। इस ही शिकायत को लेकर खानपुरा क्षेत्र के पार्षद व वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर एंव अजमेर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी द्रोपदी कोली के साथ अजमेर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देकर उन्हें सभी बातों से अवगत करवाया। इसमें मेरे स्वयं के नाम की भी फर्जी आपत्ति लगाकर नाम हटाने की कोशिश की जा रही है।
हाल ही में निर्वाचन क्षेत्र अजमेर दक्षिण के पुराने भाग संख्या 160 से 165 की वोटर लिस्ट से नाम हटाने हेतु बीएलए विकास डिडवानिया, गणेश सिंह रावत, मोहनसिंह तथा विनोद कुमार, सन्नासिंह एवं अन्य के द्वारा उक्त बुथों से लगभग 1200 नामों के वोटर की फर्जी शिकायत कर नाम हटाने हेतु फार्म नम्बर 07 भर कर आपके कार्यालय में शिकायत की गई है।
द्रोपदी कोली ने उक्त मामले में निष्पक्ष जाँच कर फर्जी शिकायत करने वालों पर एवं इसमें लिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लक्ष्मी बुंदेल, ब्लॉक अ अध्यक्ष लक्ष्मी धोखेडिया, ब्लॉक ब अध्यक्ष चंदन सिंह, पार्षद आरिफ खान, पार्षद जावेद खान, पार्षद पति ईश्वर राजोरिया, इंदिरा, मनीष सेन, इकरामुद्दीन बाबू भाई, दिनेश शर्मा, प्रेम सिंह गौड, हरिप्रसाद जाटव, चंद्रेश, फरीद खान सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर
मो. 9351329069