सूचना केंद्र में होगा कार्यक्रम
अजमेर । हिंद सेवा दल द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 22जनवरी को सूचना केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती एवं संस्था के 40 वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । ये अवॉर्ड विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किया जाएगा । दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि इस अवसर पर अलग अलग संप्रदाय के संतों का सम्मान भी किया जाएगा । इस दौरान देश भक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । इससे पूर्व 20 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा । श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।