अजमेर, 24 नवंबर ( ) दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग की ओर से सोमवार को पंचायत बड़ा घड़ा बाबाजी की नसियां में युवा सदस्यता वृद्धि एवं जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गई।
महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि महासमिति के 50वें वर्ष के अवसर पर देशभर में युवाओं की सदस्यता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गोष्ठी में सचिन बजाज ने सुझाव दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अल्पसंख्यक विभाग की सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु नियमित कैंप आयोजित किए जाने चाहिए। नीरज पाटनी ने बढ़ती हुई महंगी शादियों पर नियंत्रण की आवश्यकता बताई और कहा कि अनावश्यक प्रतिस्पर्धा समाज में कई विकृतियां उत्पन्न कर रही है। सुनीता गंगवाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
संजीव जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य को समाज विकास की रीढ़ बीते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को विशेष रूप से निम्न वर्ग तक पहुंचाने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सदस्यता वृद्धि संबंधी विशेष जानकारी वाला पोस्टर भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा प्रकोष्ठ के चक्रेश जैन, नवीन पाटनी, राजेश बड़जात्या, अशोक गरिया, सुनील भैंसा, अनिल दोषी, तरुण ढीलवारी, नीरज पाटनी, सुभाष गोथा, सुनील गंगवाल, मनीष सेठी, अशोक पहाड़िया, रोहित जैन, राहुल जैन, रूपश्श्री जैन, प्रभा जैन, शैली जैन, कुसुमलता जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाश जैन)
मो. 9829332777