श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सामाजिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह ‘‘झंकार’’ 2025 कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य डॉ आर. सी. लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढ़ा एवं संयोजिका निधि पंवार ने नवकार मंत्र की स्तुति के साथ किया । कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है जिससे उनमें आत्मविश्वास, कलात्मकता और रचनात्मकता का विकास, अनुशासन एवं समर्पण आदि गुणों को जाग्रत करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।
झंकार-2025 के प्रथम दिन रंगोली, स्केचिंग एवं युगल नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
रंगोली प्रतियोगिता मे भी छात्राओं ने रंगों के माध्यम से अपनी सृजन क्षमता का परिचय देते हुए अनेक विषयों पर पारंपरिक रंगोलियों का चित्रण करते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेम का संदेश दिया व रंगों की अनुपम छटा बिखेर कर अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया । इसमें प्रथम स्थान पर भूमिका एवं करिश्मा नाथ द्वितीय स्थान पर वंशिका सांखला व सोनम गुलाबानी तथा तृतीय स्थान पर चंचल ठठेरा व महक बाबेल रहीं ।
स्केचिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिम्पी साहू, द्वितीय स्थान भक्ति बैरवा तथा तृतीय स्थान मोनिका कुमावत ने प्राप्त किया ।
युगल नृत्य प्रतियोगिता में आकर्षक रंगीन परिधान और नयनाभिराम साज-सज्जा में अपनी प्रस्तुति देते हुए प्रतिभागी अत्यंत ही सुंदर, भाव व मोहक दृश्य का सृजन कर रहे थे । युगल नृत्य में भव्या गहलोत एवं हर्षिता गहलोत ने प्रथम स्थान, हर्षा दासानी एवं दिशा आसवानी ने द्वितीय स्थान एवं पूर्वी सेन व जानवी गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
आज की प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका बबीता कुमावत, डिम्पल यादव, रक्षा शर्मा, भव्या, राधिका झंवर एवं कीर्ति मालपानी ने निभाई । कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।