दिनांक 22 नवंबर 2025 को श्री वर्द्धमान समिति द्वारा संचालित श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ में सब जूनियर वर्ग में “रेट्रो सॉन्ग 80s”थीम पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से तृतीय तक के करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती गीतांजलि शर्मा ने कार्यक्रम का कार्यभार संभाला। मंच का संचालन श्रीमती तेजल खत्री और श्रीमती पूनम पालरिया ने किया। प्रतिभागियों ने अलग अलग गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियो ने सुर-लय-ताल, भाव-भंगिमा और एकल-समन्क्ष्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। निर्णायक मंडल में श्रीमती रितु शर्मा और सुश्री प्रियंका वैष्णव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा सामूहिक रूप से घोषित किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान लविष्का , द्वितीय स्थान प्रिहान और चित्रांशी, तृतीय स्थान ओजस्विता ने प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान मायरा, द्वितीय स्थान कनक,तृतीय स्थान एलिस ने प्राप्त किया। कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान याशिका,द्वितीय स्थान चित्रांग, तृतीय स्थान प्रियांशी ने प्राप्त किया। कक्षा प्रथम में रुद्राक्ष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रधानाचार्या डॉ निवेदिता पाठक ने कहा प्रतियोगिता में शामिल होना और मंच पर किसी कुशल कलाकार की तरह प्रस्तुति देना ही हर बच्चे के लिए पारितोषिक से बढ़कर है। प्रतियोगिता में भाग लेते रहने से बच्चों में आत्म अनुशासन, आत्मविश्वास, एकाग्रता सामाजिकता, शारीरिक फिटनेस, लचीलापन व समन्वयता जैसे अनेक गुण स्वत: विकसित हो जाते हैं।
इस अवसर वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, शैक्षणिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा, प्रधानाचार्या डॉ निवेदिता पाठक और उप्राचार्य श्री नागेश राठौड़ द्वारा कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।