अजमेर। 20 सितंबर
सिंधी लेडीज़ क्लब अजमेर द्वारा शनिवार, को आयोजित विशेष संगीतमय संध्या “Retro… यादों की बारात” एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुई। शाम 5 बजे शुरू हुए इस रंगारंग कार्यक्रम ने संगीत, मस्ती और उमंग से भरा ऐसा माहौल रचा कि हर कोई पुराने स्वर्णिम गीतों की यादों में खो गया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण रही अंताक्षरी नाइट, जिसमें प्रतिभागी टीमों ने सुर और ताल के साथ सदाबहार गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर में ले गईं। दर्शक भी झूमते-गुनगुनाते नज़र आए और माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
युवा पीढ़ी में पुराने गीतों और संगीत के प्रति कम होती रुचि को ध्यान में रखते हुए क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, ताकि नयी पीढ़ी भी उस दौर की संगीतमय धरोहर को समझ सके और महसूस कर सके। यह शाम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रही बल्कि क्लब सदस्यों और प्रतिभागियों के बीच आपसी मेल-जोल और रेट्रो संस्कृति का सुंदर संगम भी बनी।
इस संगीतमय शाम को विशेष बनाने वाली होस्ट टीम की सदस्याएँ थीं –
पूजा पिनजानी, मानसी थारवानी, नीलम शर्मा, रागिनी मधु खत्री, पूजा इसरानी, सपना लखवानी, निशा जसवानी, भारती बेलानी, सरिता केऊमलानी, मानसी भगतानी, बीना लालवानी, निर्मला लखवानी, सरिता टहलियानी, कंचन खटवानी और दीपा पारवानी।
100 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। सभी ने पुराने गीतों पर जमकर आनंद उठाया और यादों के उस सुनहरे दौर में डूब गए। विजेता टीम रही मस्ताने और रनरअप टीम रही परवाने…विजेता टीम में रश्मी तुलस्यानी,कोमल लालवानी,जया आसवानी ,ललिता इदनानी क्लब की सदस्याएं थी।
सिंधी लेडीज़ क्लब अजमेर की मेजबानी में आयोजित यह संगीतमय संध्या शहर के सामाजिक व सांस्कृतिक कैलेंडर में हमेशा के लिए एक यादगार और ऐतिहासिक शाम के रूप में दर्ज हो गई।
सिंधी लेडीज क्लब
अजमेर