
अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार से इस वर्ष निर्धारित टैक्स ऑडिट की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, महासंघ के प्रवक्ता एवं सीए प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सीए विकास अग्रवाल, प्रवक्ता कमल गंगवाल तथा कर सलाहकार विजय पांड्या ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष विभिन्न कारणों से ऑडिट एवं आयकर रिटर्न की प्रक्रियाओं में तकनीकी समस्याएँ आ रही हैं।
प्रवक्ता अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि 11 सितम्बर 2025 से लगातार पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग सहित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, उद्यमी तथा आर्टिकलशिप कर रहे छात्र अत्यधिक मानसिक एवं शारीरिक दबाव में हैं। वर्तमान में अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है, परन्तु इतने कम समय में समस्त कार्य पूरा कर पाना संभव नहीं है।
महासंघ ने स्पष्ट किया कि इस स्थिति से व्यापारी वर्ग के साथ-साथ कर सलाहकार वर्ग भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह करदाताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के हित में ऑडिट की अंतिम तिथि कम से कम 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाए, जिससे सभी संबंधित पक्षों को राहत मिल सके।
प्रदेश सीए प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्रालय एवं आयकर विभाग को पत्र व ईमेल प्रेषित कर इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
किशन गुप्ता
अध्यक्ष,
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो: 9982719400