
*सुबह प्रभात फेरी दोपहर महिला खेल कूद प्रतियोगिता एवं शाम को म्यूजिकल हाउजी*
जयंती समारोह में 20 सितम्बर को प्रातः 7:00 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है प्रभात फेरी संयोजक प्रवीण अग्रवाल व सतीश बंसल ने बताया की अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित प्रभात फेरी आगरा गेट गणेश मंदिर से होती हुई नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, जीपीओ गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, पानदरीबा ,पड़ाव,गोल चक्कर, दयानंद विद्यालय, सीताराम बाजार पर समाप्त होगी इसके मुख्य अतिथि समाजसेवी हनुमान दयाल बंसल होंगे l दोपहर 2.30 बजे से महिला खेलकूद प्रतियोगिता सोनू सिंघल के मुख्य आतिथ्य में अग्रवाल पाठशाला हॉल में होंगी प्रतियोगिता का संयोजन अग्रवाल महिला समिति करेंगी अध्यक्ष विनीता गोयल और सचिव लेखा गर्ग नें बताया की निम्न खेलकूद प्रतियोगिता होंगी
श्रेणी ‘अ’ 6 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए : 1. क्रो रेस (CROW RACE)। श्रेणी ‘ब’ 7 वर्ष से 14 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए : 1. टॉम एण्ड जेरी रेस श्रेणी ‘स’ 15 वर्ष से 30 वर्ष की बालिकाओं व महिलाओं के लिए : 1. लड्डू गोपाल जी का झूला सजाओ प्रतियोगिता श्रेणी ‘द’ 31 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए 1 फलाहारी प्लैटर
रात को 7.30 बजे से स्कूल प्रांगण में म्यूजिकल हाउजी खिलाई जाएगी संयोजक राजेश गर्ग और सुश्री आर्ची गर्ग नें बताया की फिल्मी गानों पर आधारित हाउजी में बहुत सारे आकर्षक इनाम रखे गए है म्यूजिकल हाउजी की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजुला गोयल बाड़मेरी होंगी l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025