Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

जिला कलक्टर ने किया ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन

अजमेर
/
September 18, 2025

शत प्रतिशत फॉर्मर रजिस्ट्री करने के दिए निर्देश

     अजमेर, 18 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के द्वारा गुरूवार को अवलोकन किया गया।

     जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पालरा एवं बीर ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सेवा शिविर का निरीक्षण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना के दस्तावेजों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े समस्त किसानों की भी फॉर्मर रजिस्ट्री होनी चाहिए। साथ ही किसानों को गिरदावरी एप का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इससे गिरदावरी का कार्य तेज गति से हो पाएगा।

     उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत के समस्त 10 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के बैंक खाते आवश्यक रूप से खुलवाए। न्यायलयों के भी सभी नोटिस तामील होने चाहिए। समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। पालनहार योजना के लाभार्थियों के सम्पर्क में रहकर सत्यापन करावें। समस्त किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पोलिसी वितरित की जानी चाहिए।

     उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा समस्त पुरानी शिकायते प्री-कैम्प के दौरान ही निस्तारित कर देनी चाहिए। बिजली के झुलते तारों को ठीक करवाएं। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के अन्तर्गत भी निर्देशानुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। निक्षय पौषण योजना से समस्त पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। व्यक्तियों की समस्त प्रकार की स्क्रीनिंग करवाकर निदान करने की कार्यवाही प्री-कैम्प से ही करनी चाहिए।

     इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गरिमा नरूला, जिला रसद अधिकारी मोनिका जाखड़, तहसीलदार श्री ओम सिंह लखावत, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक सहित जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

सफलता की कहानी –1

ग्रामीण सेवा शिविर

वर्षों पुराने गलत का हुआ शुद्धिकरण

     राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपलाज में आयोजित शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया था। इससे यह सिद्ध हुआ कि संवेदनशील प्रशासन, मजबूत नेतृत्व और जनसेवा के संकल्प से वर्षों पुराने विवादों का भी समाधान संभव है। शिविर के दौरान लक्ष्मीनारायण पिता भैरू, जाति-खाति निवासी-पीपलाज ने उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया कि मुझे गांव में घीसा व घीसालाल के नाम से जानते हैं इससे मेरे राजस्व रिकोर्ड ग्राम पीपलाज के खाता संख्या 153, 191 व 192 में घीसालाल व घीसा पिता भैरू तथा खाता संख्या 104 व 474 में लक्ष्मीनारायण पिता भैरू जाति खाति दर्ज है। अतः मुझे घीसालाल व घीसा पिता भैरू के स्थान पर लक्ष्मीनारायण पिता भैरू करवाना है।

     इस पर उपखण्ड अधिकारी सावर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सावर श्री भगवती प्रसाद वैष्णव को निर्देशित किया। तहसीलदार द्वारा मौके पर ही पटवारी व भूमि अंकेक्षण निरीक्षक से रिपोर्ट तैयार करवाकर उपखण्ड अधिकारी सावर के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस पर उपखण्ड अधिकारी सावर द्वारा मौके पर नाम दुरूस्त करवाकर राहत प्रदान की।

सफलता की कहानी –2

ग्रामीण सेवा शिविर

बद्री अब खुली नालियों की जगह पाईप लाईन से करेंगे सिंचाई

     राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 में ग्राम पंचायत सिरोंज में आयोजित कैम्प में कृषक बद्री पुत्र घीसा निवासी जुगलीपुरा पूर्व में खेत पर खुली नालियों (धोंरो) द्वारा सिचांई करते थे। इससे पानी की बर्बादी ज्यादा होती थी और कम जमीन पर सिचांई हो पाती थी तथा उनके खेतों की दूरी भी ज्यादा थी। कृषक ने कृषि विभाग से सम्पर्क कर राज किसान पोर्टल पर पाईप लाईन हेतु ऑंनलाईन आवेदन किया। इस पर कार्यवाही करते हुए कृषक के पक्ष में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। कृषक द्वारा सिचांई पाईप लाईन अपने खेत में स्थापित कर आवश्यक दस्तावेज कृषि कार्यालय में जमा करवाए। सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक मौके पर भौतिक सत्यापन किया तथा पत्रावली का भुगतान के लिए पोर्टल के माध्यम से आगे उच्च स्तर पर अग्रेषित किया गया। इससे प्रार्थी का चेहरा खिल उठा।

सफलता की कहानी –3

ग्रामीण सेवा शिविर

दो भाईयों की खातेदारी भूमि का हुआ बंटवारा

     ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत सिरोंज में आयोजित किया गया। कैम्प में प्राथीगण रिद्वकरण एवं छोटु जाति बैरवा निवासी ग्राम सिरोंज ने शिविर प्रभारी उपखण्ड़ अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर ग्राम सिरोंज में अपने खातेदारी भूमि ख.न. 756 की भूमि का अपने-अपने हिस्सेनुसार बंटवारा करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कैम्प प्रभारी ने शिविर स्थल पर ही पटवार हल्का सिरोंज व भू.अ.नि. सिरोंज को तुरन्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं बंटवारा प्रस्ताव तैयार करने हेतु आदेशित किया।

     पटवारी/भू.अ.नि. ने प्रार्थीगणों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार अरॉंई को प्रस्तुत किया। इससेे तहसीलदार ने कैम्प स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही नामान्तरण की कार्यवाही कर खातेदारों को राहत पहुॅंचाई। उक्त कार्यवाही की जानकारी मिलते ही प्रार्थीगणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने कैम्प प्रभारी, राजस्व विभाग टीम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

सफलता की कहानी –4

ग्रामीण सेवा शिविर

शिविर में खेत तलाई के लिए मौके पर ही जारी हुई वित्तिय स्वीकृत

     ग्रामीण सेवा शिविर के तहत ग्राम पंचायत भोगादीत में आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत भोगादीत में आए कृषक श्योजीराम पुत्र कल्याण जाट निवासी गागुन्दा ने कृषि विभाग में खेत तलाई के लिए आवेदन किया। इसके लिए विभाग द्वारा शिविर में ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें कृषक को 63 हजार रूपए की अनुदान राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्राप्त होगी।

     कृषक पूर्व में वर्षा आश्रित फसल ले पाता था इस कारण सिंचाई के अभाव में रबी सत्र की फसल नहीं ले पाने से खेत खाली रह जाता था। शिविर कृषि विभाग द्वारा खेत तलाई निर्माण हेतु स्वीकृती देने से कृषक अब खरीफ एवं रबी सत्र दोनो की फसलों का उत्पादन ले सकता है। कृषक ने बताया की कृषि विभाग द्वारा खेत तलाई निर्माण हेतु अनुदान लेने हेतु विभागीय सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक का पूर्ण सहयोग रहा।

सफलता की कहानी –5

ग्रामीण सेवा शिविर

गैर खातेदारी से मिला खातेदारी का अधिकार

     राज्य सरकार द्वारा आयोजित सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत कोहड़ा के अटल सेवा केंद्र पर आयोजित शिविर में एक ऎतिहासिक निर्णय लिया गया। ग्राम मोलकिया के कृषक श्री भगवान पुत्र सोराम नाथ (जाति कालबेलिया) ने शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि वे खसरा संख्या 1357/79 व 1358/83 (किता 2, रकबा 1.70 हैक्टेयर) भूमि पर गैर-खातेदारी के रूप में काश्त कर रहे हैं और खातेदारी हक प्राप्त करना चाहते हैं। तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार केकड़ी, श्रीमती बंटी देवी राजपूत ने मौके पर ही गिरदावर एवं पटवारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किया। प्रशासन की संवेदनशीलता और त्वरित समाधानात्मक दृष्टिकोण के चलते मौके पर ही प्रकरण तैयार किया गया और तहसीलदार ने शिविर स्थल पर ही खातेदारी हक प्रदान करने का आदेश जारी किया। कृषक श्री भगवान नाथ ने तहसील प्रशासन, शिविर प्रभारी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को हृदय से धन्यवाद दिया।

सफलता की कहानी –6

ग्रामीण सेवा शिविर

किशोर को मिला शिविर में पालनहार योजना का लाभ

     राज्य सरकार द्वारा आयोजित सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत सरमालिया प्रार्थीया श्रीमती सन्तोक देवी शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि राजू खारोल के पिता गोरधन खारोल का 7 वर्ष पूर्व ही निधन हो गया और उसकी माता नाता विवाह करके अन्य़त्र चली गयी। इससे बच्चे को दादा भैरु लाल खारोल लालन पोषण करते हैं। शिविर प्रभारी को अपनी समस्या का समाधान करने को कहा। शिविर प्रभारी ने तत्काल शिविर में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि को बुलाकर प्रार्थीयां की समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया। विभागीय प्रभारी ने अविलंब कार्यवाही करते हुए प्रार्थीयां के भतीजे श्री राजू खारोल पुत्र गोरधन खारोल को तत्काल पालनहार योजना में लाभ दिलाने हेतु पालनहार योजना में रजिस्ट्रेशन किया। अब उसको पालनहार योजना का लाभ नियमित रूप से मिलता रहेगा। प्रार्थीयां ने मुख्यमंत्री महोदय एवं उपखण्ड प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सफलता की कहानी –7

ग्रामीण सेवा शिविर

शिवराज राजस्व रिकॉर्ड में पुत्री से बना पुत्र

     राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भोगादीत के गांव गागुंदा के खाता संख्या 332 में खातेदार शिवराज पुत्र मोडू की जगह रेवेन्यू रिकॉर्ड में शिवराज पुत्री मोडू का गलत इन्द्राज था। जिसे शुद्ध कराने हेतु प्रार्थी खातेदार शिवराज ने आवेदन किया। इस पर मौके पर ही तहसीलदार अरांई ने पटवारी व गिरदावर से रिपोर्ट मंगवाई व प्रार्थी के नाम शुद्धि के आदेश जारी कर प्रार्थी को मौके पर ही राहत प्रदान की। प्रार्थी द्वारा शिविर प्रभारी व राजस्व विभाग का आभार प्रकट किया।

पिछला विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दी 1.34 करोड़ रूपए की सड़कों की सौगात अगला सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्‍सी S25 FE और गैलेक्‍सी बड्स3 FE

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress