अल्हम्दुलिल्लाह, हर साल की तरह इस साल भी *बतारीख़ 19 सितंबर 2025* *बवक़्त बाद नमाज़ जुमा* *मस्जिद मुए मुबारक (कचहरी)* *अजमेर शरीफ में सरवरे कायनात हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वल्लम के मूए मुबारक व इस साल पहली मर्तबा आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़ुल्फ़ मुबारक की जियारत कराई जाएगी**साथ ही अहले बैत अतहार अलैहिस्सलाम और हजरत गौस ए आज़म दस्तगीर व हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के मूए मुबारक व ज़ुल्फ़ मुबारक की पहली मर्तबा जियारत कराई जाएगी।*
*(हज़रत मुहम्मद सल्लालाहु अलैहि वसल्लम व ख़्वाजा ग़रीब नवाज रहमत उल्लाह अलैहि के ज़ुल्फ़ मुबारक इस साल जनाब सूफ़ी मुहम्मद अय्यूब कुरैशी साहब, हल्का ए सुल्तानिया हैदराबाद से हासिल हुई है )*
तमाम आशिकाने रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व मुहिब्बाने अहले बैत अलैहिस्सलाम व बुजुर्गान ए दीन इस मुबारक तकरीब में ज़ियारत का शर्फ़ हासिल कर फैज़याब हो सकते है
अमीन मुए मुबारक
*ख्वाजा सैयद गयासुद्दीन चिश्ती*
मस्जिद मुए मुबारक (कचहरी) अजमेर शरीफ
मोबाइल नंबर 9461592786