अजमेर 17 सितंबर ( ) सर्व धर्म मैत्री संघ का सामूहिक क्षमा याचना एवं शिक्षाविदों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बुधवार को अलवर गेट स्थित सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ।
सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि सामूहिक क्षमा याचना कार्यक्रम प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता आ रहा है। बुधवार को अलवर गेट स्थित सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु, प्रबुद्धजन व प्रशासनिक अधिकारी व स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थिति रहीं कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित विशेष सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविदों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अध्यक्ष प्रकाश जैन व सचिव सिस्टर ने बताया कि इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात शिक्षाविदों का स्वागत अभिनंदन किया गया जिनका समाज में विशेष रूप से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक मार्गदर्शन सामग्री व सहायता समय-समय पर प्रदान की जाती रही। सम्मानित शिक्षाविदों में जैन समाज से नेमीचंद जैन, मुस्लिम समुदाय से मौलाना अब्दुल रशीद, सिख समुदाय से जितेंद्र कौर, बौद्ध समुदाय से निर्मला तथा ईसाई समुदाय से सुनील जोश का शॉल प्रशस्ति पत्र, माला व श्रीफल देकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में मंच पर उपस्थित सर्वधर्म प्रतिनिधियों, अधिकारी, आमंत्रित अतिथि ने विश्व के समस्त जीवों से क्षमा याचना करते हुए मिच्छामी दुखड़ाम कहा, जैन समाज के प्रणव भैया ने सभी को मिच्छामी दुखड़ाम का बोध कराया।
एएसपी ने दी बच्चों को मिशन गरिमा की जानकारीः
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में एएएसपी दीपक कुमार ने शिरकत की और उन्होंने मिशन गरिमा के बारे में बच्चों को उद्बोधन देते हुए जागरूक किया। इक्कल्स फ्रॉम एसएमए बाई बुडिंग क्रिएटर पुस्तक का विमोचन आमंत्रित अतिथियों अध्यक्ष प्रकाश जैन, सिस्टर अनुषा, फादर जॉस, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, मोहम्मद खान, कश्मीर सिंह, प्रेम प्रकाश, सूरज गुर्जर, तन सिंह शेखावत, शहनाज खान किया। स्कूली छात्राओं द्वारा वर्तमान समय में पुस्तक की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नृत्य नाटिका के माध्यम से दी फादर अजय, दिनेश गोयल, गायत्री परिवार से मोहम्मद अली बोहरा, सिस्टर केरल का विशेष सहयोग रहा ।
प्रकाशचंद जैन
अध्यक्ष
मो. 9829332777