श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ आर.सी. लोढा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार पूर्ण मनोयोग के साथ मनाया जाएगा, जिससे छात्राओं में स्वच्छता के प्रति गहरी लग्न विकसित हो ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 17 सितम्बर 2से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा । इसे स्वछोत्सव के रूप में मनाये जाने की योजना है, जिसमें हर दिन को विशेष दिवस के रूप में मनाते हुए अलग-अलग गतिविधियां निबंध स्लोगन, कविता लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी, मॉडल, सार्वजनिक स्थलों एवं महाविद्यालय की सफाई, सिगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण आदि आयोजित की जाएगी ।
जिसमें आज प्रथम दिन छात्राओं की स्वच्छता में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से रैली द्वारा जागरूक किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह से रैली में हिस्सा लिया और स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए द्विभाषी नारे लगाए।