अजमेर, 17 सितम्बर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के नेतृत्व में आज देश के यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी स्तर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दक्षिण विधानसभा द्वारा एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन मनुहार गार्डन, आदर्शनगर रोड़ अजमेर पर किया गया। इस शिविर का आयोजन सुबह 8.30 से दोपहर 2 बजे तक किया गया।
विधायक भदेल ने शिविर का शुभारम्भ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनांए प्रेषित करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनका जीवन समर्पण, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है, जिसने हर भारतीय को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को व्यवहार में उतारकर देश की राजनीति को सेवा और विकास का माध्यम बनाया। गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए चलाई गई उनकी योजनाएँ-जैसे उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और आत्मनिर्भर भारत अभियान ने करोड़ों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करेगा।